नई व्यवस्था के तहत पोलिंग बूथ पर सिर्फ वही फोटो वोटर स्लिप दिखाकर वोट डाले जा सकेंगे, जो बीएलओ ने प्रोवाइड की होंगी। खास बात यह है कि इस  वोटर लिस्ट में वोटर की फोटो भी लगी होगी। प्रॉक्सी वोटिंग को रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन के इस इनीशिएटिव को यूथ्स ने काफी एप्रीशिएट किया है।

What is proxy voting?

इलेक्शन्स के दौरान ‘प्रॉक्सी वोटिंग’ का जमकर इस्तेमाल होता है। इसके तहत किसी व्यक्ति का वोट उसकी जानकारी के बगैर ही डाल दिया जाता है। आम तौर पर पोलिंग-डे पर ऐसे कई मामले देखने में आए हैं। ज्यादातर वो लोग प्रॉक्सी वोटिंग का शिकार होते हैं, जो शहर से बाहर रहकर जॉब या बिजनेस कर रहे होते हैं। पोलिंग-डे पर जब वोट डालने में एक या दो घंटे का समय बचता है, उस वक्त सबसे ज्यादा फर्जी वोट डाले जाते हैं।

फोटो वोटर स्लिप जरूरी

ज्यादातर पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट्स पार्टी सपोर्टर्स और पोलिंग एजेंट्स की मदद से डलवाए जाते हैं। हालांकि, अब ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा। इलेक्शन कमीशन वोटर को ऐसी वोटर स्लिप इश्यू करेगा, जिस पर वोटर की फोटो स्कैन होगी। यही स्लिप दिखाकर ही वोटर पोलिंग बूथ में एंट्री के बाद अपना वोट डाल सकेंगे।

BLO देंगे Slips

फोटो वोटर स्लिप संबंधित जानकाही पोलिंग एरिया के बीएलओ से हासिल की जा सकेगी। इलेक्शन कमीशन की ओर से इश्यू फोटो वोटर स्लिप, पोलिंग बूथ पर एंट्री का आसान जरिया होगा।

Candidates की खैर नहीं

पार्टी कैंडीडेट्स की ओर से जो वोटर स्लिप दी जाती है, उस पर पार्टी का प्रचार होता है। दूसरा, नॉर्मल वोटर स्लिप (बिना फोटो वाली) लेकर कोई भी पोलिंग बूथ जाकर वोट डाल सकता है। ये सारे चांस खत्म हो गए हैं।