नहीं मिलती प्रॉपर जानकारी

गोरखपुर जंक्शन पर इन दिनों टूरिस्ट्स की भरमार होती है, ऐसे में टूरिस्ट सेंटर पर टुअर गाइड का न होना उनके लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। टूरिस्ट सेंटर पर अक्सर ताला लगा रहता है, जिसे देख टूरिस्ट्स निराश होकर लौट जाते हैं। कई बार तो प्रॉपर जानकारी के अभाव में टूरिस्ट्स स्टेशन पर ही इधर-उधर भटकते रहते हैं।

जनरल में करना पड़ता है सफर

विदेशी पर्यटकों की मानें तो उन्हें प्रॉपर जानकारी नहीं मिलने के चलते वह पीआरएस तक भी नहीं पहुंच पाते हैं। इस चक्कर में वह बिना रिजर्वेशन कराए ही जनरल क्लास में सफर करने को मजबूर होते हैं। नेपाल से आए टूरिस्ट्स के ग्रुप ने कुछ दिन पहले यात्री मित्र में तैनात डिप्टी एसएस कॉमर्शियल से कंप्लेंट की थी कि उन्हें स्टेशन पर कोई उन्हें प्रॉपर जानकारी नहीं दे पाया जिसके चलते उनकी ट्रेन छूट गई। हैरत की बात यह रही कि डिप्टी एसएस कॉमर्शियल को उनकी लैंग्वेज समझ नहीं आई और उन्होंने टूरिस्ट्स को बैरंग लौटा दिया।

जंक्शन स्थित टूरिस्ट सेंटर पर ऑलरेडी एक टूअर गाइड को नियुक्त किया गया है। रहा सवाल वहां ताला बंद रहने का तो इसकी जांच कराई जाएगी।

पीके सिंह, डिप्टी डॉयरेक्टर, टूरिज्म डिपार्टमेंट