RANCHI: रिम्स इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज अब पर्ची के इंतजार में नहीं रुकेगा। गुरुवार को होने वाली रिम्स की गवर्निग बॉडी की मीटिंग में इमरजेंसी के फ्री रजिस्ट्रेशन पर सहमति मिलने की संभावना है। इससे मरीजों को इलाज के लिए पर्ची कटाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोगों का समय भी बचेगा और मरीज का तत्काल इलाज भी शुरू हो सकेगा। अभी पर्ची कटाने और पैसे की लेन-देन के चक्कर में काफी समय बीत जाता है। इसके अलावा जीबी की बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएंगी।

अकाउंट में होगा रिफंड

कैश काउंटर से रसीद के रिफंड को लेकर भी निर्णय लिया जाना है। अगर इस एजेंडे पर गवर्निग बॉडी की सहमति मिल जाती है तो 100 रुपए या उससे अधिक का रिफंड मरीज या परिजन के अकाउंट में किया जा सकेगा। इससे कैश काउंटर में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम कसेगा। लेकिन इसके लिए तीन रुपए चार्ज काटा जाएगा।

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

-डेली वेज कर्मियों को किए गए अधिक पेमेंट की रिकवरी

-डेली वेज कर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने पर विचार

-अनुबंध कर्मियों के समायोजन करने पर मिल सकती है सहमति

-नए ट्रामा सेंटर में इलेक्ट्रिसिटी का कनेक्शन