एक तरफ जहां नगर निगम के निकाय चुनाव की वेडनसडे को वोटिंग थी वहीं, दूसरी तरफ आधे से ज्यादा शहर में दिन भर पानी की परेशानी रही। ये परेशानी पानी की सप्लाई सिकंदरा वाटर वक्र्स में खराबी आने के कारण हुई। आपको बताते चलें कि सिकंदरा वाटर वक्र्स से आधे शहर को पानी की सप्लाई दी जाती है। सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले एरिया भी इस वाटर वक्र्स के अंडर में हैं। वेडनसडे मार्निंग में करीब पांच बजे अचानक दो पंपों ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। जिन एरिया में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई उनमें से बोदला, सिकंदरा, शाहगंज और आवास विकास कालोनी मुख्य रुप से शामिल रहे। इन एरिया में आए शाम रात को करीब सात बजे पानी सप्लाई सुचारु हो पाई। इस बारे में जलसंस्थान के जीएम अलोक शर्मा ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण दोनों पंप खराब हो गए। शर्मा ने शाम तक पंपों को ठीक करा देने की बात भी कही।