-बर्बाद हो गया हजारों लीटर पानी, कोई नहीं है देखने वाला

-पीएचइडी के जिम्मे है हास्पिटल में पानी सप्लाई की व्यवस्था

RANCHI: शनिवार की रात रिम्स इमरजेंसी के ऊपर टंकी से जुड़ी पानी की पाइपलाइन फट गई। इससे हजारों लीटर पानी बेकार में बह गया। इसकी सूचना स्टाफ्स ने अधिकारियों को भी दी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। ऐसे में रविवार को भी पानी बहता रहा। इमरजेंसी की टंकी होने के कारण पानी की सप्लाई भी बंद नहीं की जा रही थी, क्योंकि वहां पानी की दिक्कत न हो जाए। बताते चलें कि हास्पिटल में पानी की सप्लाई से लेकर कनेक्शन तक की जिम्मेवारी पीएचईडी को दी गई है।

एक करोड़ पेमेंट, मेंटेनेंस जीरो

हास्पिटल मैनेजमेंट पीएचईडी को हर साल एक करोड़ रुपए का भुगतान करता है। इसमें हास्पिटल में पानी की सप्लाई, कनेक्शन से लेकर ड्रेनेज का काम भी शामिल है। लेकिन कंप्लेन करने के बाद भी पीएचईडी के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता। इस चक्कर में मेंटेनेंस का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। इसका खामियाजा अंत में मरीजों और रिम्स स्टाफ्स को झेलना पड़ता है।