पचकुइयां पुल के नीचे लगाया जाम

घंटों की बिजली कटौती और पानी की किल्लत के चलते पंचकुइयां पुल के नीचे राज नगर और लोहा मंडी एरिया के लोगों ने जाम लगाया। लोगों का कहना था कि पिछले पांच दिन से न तो बिजली मिल रही और न ही पानी। यही वजह है कि असहनीय गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। यहां लोगों ने करीब एक घंटे तक जाम लगाया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने जल संस्थान से पानी का टैंकर मंगवाया तब कहीं जाकर जाम खोला गया।

की नारेबाजी

रुई की मंडी चौराहे पर भी लोगों ने कई घंटे तक जाम लगाया। रूई की मंडी एरिया की अधिकांश महिलाएं अपने अपने बच्चों के साथ सड़कों पर आ गई और जमकर नारेबाजी की। यह जाम मार्निंग दस से लेकर एक बजे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर, पांच पानी के टैंकर और बिजली आने के बाद ही जाम को खोला गया।

चार बाग पर लगाया जाम

चार बाग शहागंज में भी पिछले एक महीने से पानी की प्रॉब्लम चली आ रही थी। यहां के लोगों ने कई बार कंप्लेन की, लेकिन उसके बाद भी यहां की प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं किया गया। हारकर एरिया के लोगों ने वेडनसडे को दोपहर दो से तीन बजे तक जाम लगाया। मगर, यहां न तो पुलिस पहुंची और न ही जल संस्थान का कोई अधिकारी।

खेरिया मोड़ पर लगाया जाम

नरीपुरा रोड में भी पीने के पानी की प्रॉब्लम विकराल होती जा रही है। कई बार इस बात की कंप्लेन अधिकारियों से की गई, लेकिन प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो पाई। वहीं भीषण गर्मी में बिजली रोस्टरिंग परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा दी। जिसके चलते इस एरिया के लोगों ने वेडनसडे को जाम लगा दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम को खुलवा दिया गया। जाम खुलवाने  के लिए पुलिस ने करीब दो घंटे तक मशक्कत की।

ताजगंज में लगा जाम 

बिजली पानी की प्रॉब्लम को लेकर ताजगंज मे लोगों ने जाम लगाया दिया। जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवा दिया गया।

टोरेंट को बताई परेशानियां

आवास विकास सब स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से बिजली न आने के कारण हंगामा हो रहा है। यहीं नहीं दो दिन तो इस सब स्टेशन पर लोगों ने पथराव तक किया है। अपनी प्रॉब्लम्स को लेकर यहां के लोग दो दिन पहले टोरेंट ऑफिस पहुंचे। अगले दिन टोरेंट के वाइस प्रेसिडेंट अमर नाथ सिंह ने सब स्टेशन पर आकर प्रॉब्लम को सॉल्व करने का वादा दिया था। वेडनसडे को सिकंदरा सब स्टेशन पर एरिया के लोग टोरेंट कर्मचारी मिले। अमरनाथ सिंह ने लोगों की परेशानियां सुनीं और मौके पर यह तय किया कि इस एरिया में दो टीम रहेंगी। इनमें से एक एलटी टीम रहेगी जो छोटे फॉल्ट्स को तुरंत ठीक कर दिया करेगी। सिकंदरा सब स्टेशन पर यहां की प्रॉब्लम को सुनने के लिए एक नंबर भी दिया जाएगा जिस पर एरिया के लोग अपनी प्रॉब्लम नोट करा सकते हैं। यहीं सब स्टेशन के बाहर रोस्टरिंग चार्ट लगाया जाएगा जो रोस्टरिंग होने पर टाइम लिखा जाएगा.  इस मौके पर अपनी प्रॉब्लम बताने के लिए मदन मोहन शर्मा, सुशील सारस्वत, कुदीप यादव, अमित जादौन, जयदीप और बिजेंद्र सहित एरिया के लोग मौजूद रहे।

डाल दिए ताले

वहीं, सिकंदरा पानी की टंकी पर लोगों ने पानी नहीं आने पर ताले डाल दिए। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 के लोगों ने पानी की टंकी पर प्रदर्शन किया और यहां भी ताले डाल दिए। मौके पर पुलिस ने शांत किया और ताले खुलवाए। वहीं, आदर्श समाज पार्टी ने टोरेंट के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। राजेश कुमार सिंह कुशवाह ने मीटर चेकिंग और असेसमेंट और टोरंट कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार को लेकर डीएम अजय चौहान को ज्ञापन दिया।

वर्जन

बिजली की सप्लाई को सुधारने को निरंतर काम जारी है। ओवरलोड और लखनऊ से रोस्टरिंग के चलते रोस्टरिंग ज्यादा हो रही है। अगर फॉल्ट होता है तो उसको ठीक करने के लिए भी शार्ट डाउन करना होता है।

पंकज सक्सैना, एजीएम पीआर टोरेंट