JAMSHEDPUR: जुगसलाई के आधा दर्जन मोहल्लों में वाटर सप्लाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पाइप में खराबी की वजह से इलाके के पांच हजार घरों में हफ्ते भर से जलापूर्ति का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इससे इन घरों में हाहाकार मचा है. लोग परेशान हैं. लोगों ने मामले की शिकायत जुगसलाई नगर पर्षद से की लेकिन, अब तक समस्या हल नहीं हो सकी. पाइपलाइन खराब होने से जुगसलाई के गौरीशंकर रोड, पुरानी बस्ती, महतोपाड़ा रोड, गौशाला रोड आदि इलाके के तकरीबन 5000 मकान प्रभावित हैं. इन मकानों में जलापूर्ति का एक बूंद पानी नहीं पहुंच पा रहा है. गौरी शंकर रोड के आसिफ बताते हैं कि जलापूर्ति नहीं होने से उन लोगों के सामने काफी परेशानी है. दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी भरना पड़ रहा है. क्योंकि, उनके मोहल्ले के अधिकतर हैंडपंप भी खराब पड़े हुए हैं. जुगसलाई नगर पर्षद के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इन मोहल्लों का निरीक्षण किया था. पाइपलाइन की खराबी से जलापूर्ति ठप होने की सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दे दी गई है. मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा.

गोविंदपुर में शुरू नहीं हुई है वाटर सप्लाई

उधर, छोटा गोविंदपुर में जलापूर्ति अब तक शुरू नहीं हो सकी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने एलान किया था कि जल्द ही छोटा गोविंदपुर और इसके आसपास के गांवों में जलापूर्ति शुरू हो सकती है. लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हो सका है. इन गांवों में हजारों लोग सुबह से लेकर शाम तक पानी आने का इंतजार करते रहते हैं लेकिन, उनकी टोंटियां अभी सूखी ही हैं. छोटा गोविंदपुर का इंटकवेल स्वर्णरेखा में लुआबासा में बना है. इंटकवेल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रा वाटर (नदी का पानी) लाने के लिए जो पाइपलाइन बनाई गई है वो डैमेज हो गई है. पाइप फटने की वजह से टेस्टिंग का काम भी बंद हो गया है. पाइप ठीक करने का काम चल रहा है. छोटा गोविंदपुर में कई इलाके की टेस्टिंग बाकी है. यहां टेस्टिंग का काम कई दिनों से चल रहा है. इस पूरे इलाके में जल संकट शुरू हो चुका है. अधिकतर हैंडपंप जवाब दे चुके हैं. रांची रोड पर 335 परिवार रहते हैं. इस इलाके में पानी का कोई इंतजाम नहीं है. लोगों को दूरदराज जाकर पानी लाना पड़ रहा है. छोटा गोविंदपुर में पानी की आपूर्ति शुरू करने का एलान पिछले साल से हो रहा है. यहां मोहल्लों में जलापूर्ति की टेस्टिंग का काम पिछले साल से ही शुरू है.