जहां जाइयेगा, हमें पाइयेगा

'अजी हमसे बच कर कहां जाइयेगा, जहां जाइयेगा, हमें पाइयेगा'। ये गीत मानो शनिवार को ट्रैफिक जाम ने गाया। सड़कों पर तो भीषण जाम था ही, गलियों में भी ऐसा जाम लगा कि लोग अपनी किस्मत पर झल्ला उठे। ये नजारा था शनिवार को शहर के एक बड़े हिस्से में। इस हिस्से में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां लोग स्मूदली गाड़ी से निकल सकें। एम्बुलेंस, स्कूल बसों को भी घंटों रेंगना पड़ा। एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक लग गए। जिन्होंने मेन रोड के जाम से बचने के लिए गली का दामन थामा, वो भी गली में लगे जाम में जा फंसे और खिसकते ही रह गये।

फातमान से बड़ी मुसीबत

शनिवार को ट्रैफिक जाम के इस नरक के पीछे मेन सेंटर फातमान रोड था जहां ट्रंक सीवर लाइन डालने के लिए खोदाई का काम चल रहा है। इस रोड पर फातमान दरगाह के पास संकरी सड़क पर अब खोदाई हो रही है। लिहाजा ट्रैफिक के लिए कम ही स्पेस बचा है। शनिवार को सुबह 10 बजते-बजते इस रोड से जाम की जो शुरुआत हुई, वह देखते ही देखते इंग्लिशियालाइन, शास्त्री नगर, सिगरा, रथयात्रा, विद्यापीठ रोड, कैंट, अंधरापुल, मलदहिया-लहुराबीर रोड, लल्लापुरा की गलियों तक फैल गयी। उधर, तेलियाबाग-चौकाघाट रोड की खोदाई ने जगतगंज, मलदहिया सहित अन्य हिस्सों में और ज्यादा जाम बढ़ा दिया।

 

नहीं कोई planning

जाम की बड़ी वजह ये भी थी कि एडमिनिस्ट्रेशन और ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इसके लिए पहले से कोई रूट डायवर्जन या अल्टरनेट प्लैन नहीं तैयार किया था। हां, जब जाम की जकड़ बढ़ी तो शास्त्री नगर से बड़ी गाडिय़ां को इंग्लिशियालाइन की ओर भेजने का काम शुरू हुआ। इसी तरह कैंट से शहर की ओर जाने वाली गाडिय़ों को मलदहिया की ओर मोडऩे का काम शुरू हुआ। मगर इससे बहुत फायदा नहीं हो सका।

बिलबिलाते रहे लोग

सुबह से लगा जाम देर शाम तक बना रहा। इसकी वजह से वर्किंग पर्संस समय से ऑफिस नहीं पहुंच सके। स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स भी लेट हुए। सबसे बुरी हालत उनकी हुई जिन्होंने बनारस की जाम का सामना किया। इलाज के लिए हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते में बिलबिलाते रहे। यहां तक कि एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। उनके लगातार सायरन बजने के बाद भी उन्हें निकलने का रास्ता नहीं मिला। इस बुरी स्थिति में भी वीआईपी अपना रौब जमाने से नहीं चूके। जाम में भी उनकी लाल-नीली बत्ती और सायरन लगातार बजता रहा।  

इससे बढ़ा जाम का झाम

- काशी विद्यापीठ में आयोजित टीचर्स के अधिवेशन में सैकड़ों गाडिय़ां बेतरतीब खड़ी हो गईं।

- रविदास जयंती के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालु और कुम्भ से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ सिटी में आ पहुंची।

- श्रद्धालुओं की बड़ी गाडिय़ोंके बेरोकटोक मूवमेंट की वजह से कमच्छा, रथयात्रा, लक्सा एरिया में जाम लगा।

- श्रद्धालुओं की इस भीड़ ने गोदौलिया, चौक, सोनारपुरा, शिवाला एरिया में जाम लगा दिया।

- मैदागिन, कबीरचौरा, पिपलानी, लहुराबीर, तेलियाबाग एरिया भी भीड़ के दबाव से जाम हुए।

- अर्दली बाजार, पाण्डेयपुर, कचहरी, भोजूबीर, लालपुर, नक्खी घाट हर रोज की तरह आज भी जाम की चपेट में रहे