कितने दिन चलेंगी क्लासेज?
यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रॉसेस स्टूडेंट्स के लिए बवाल-ए-जान बना हुआ है। दो मंथ से स्टार्ट हुई यह एडमिशन प्रॉसेस अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से क्लासेज का अता-पता नहीं है। अब ऐसे में यूनिवर्सिटी में कितने दिन क्लोसज चल सकेंगी यह एक बड़ा सवाल है। पीजी के कुछ टीचर्स ने स्टूडेंट्स के फ्यूचर का ध्यान में रखते हुए क्लासेज लेना शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी मैक्सिमम क्लासेज स्टार्ट नहीं हो सकीं है। पीजी के एडमिशन की बात करें तो यह सितंबर के फर्स्ट वीक से स्टार्ट होंगे। अब जबतक पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेज में एडमिशन खत्म नहीं हो जाते तब तक यूनिवर्सिटी में क्लासेज चलना मुमकिन नहीं नजर आ रहा है।

शुरू होने वाला है इवेंट्स का दौर
यूनिवर्सिटी को कोर्स पूरा कराने के लिए सिर्फ जनवरी तक का ही वक्त है। इसमें भी अब यूनिवर्सिटी में सेमिनार, इवेंट और छुट्टियों का दौर शुरू होने वाला है। डिफरेंट स्ट्रीम में नेशनल सेमिनार ऑर्गेनाइज किए जाने हैं और साथ ही बुकफेयर, एकेडमिक कॉन्क्लेव के साथ ही बॉटनी और जूलॉजी की कॉन्फ्रेंस भी होनी है। यह कांफ्रेंस सितंबर और अक्टूबर में ऑर्गेनाइज की जाएंगी। इसके साथ ही एनुअल स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होनी है। दिसंबर मंथ में पहले से ही कनवोकेशन होना तय है, इस दौरान एक वीक पहले से स्पेशल लेक्चर्स होंगे जिस दौरान क्लासेज डिस्टर्ब रहेगी।

दशाहरा और दीवाली भी देगी झटका
स्टूडेंट्स को क्लासेज को लेकर पूरे साल राहत मिलने के आसान नहीं नजर आ रहे हैं। अगर बमुश्किल 50 दिन भी क्लासेज ठीक तरह से चल सकीं तो यह स्टूडेंट्स के लिए उपलब्धि होगी। वह इसलिए कि नेशनल सेमिनार और स्पोर्ट्स इवेंट के बाद दशाहरा और दीवाली की भी छुट्टी पड़ेगी। इसके बाद विंटर वैकेशन हो जाएगा। इस दौरान क्लासेज चलना काफी मुश्किल है। संडे को इनक्लूड कर लें तो अक्टूबर में 15 और नवंबर में भी लगभग इतनी ही छुट्टियां होंगी, ऐसे में क्लासेज चलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

रिजल्ट न करवा दे सेशन लेट
जिस तरह से यूनिवर्सिटी के रिजल्ट डिक्लेयर हो रहे हैं, अगर यही हाल रहा तो नया सेशन कब शुरू होगा यह एक बड़ा सवाल है। इस एडमिशन, इवेंट और एग्जाम की जद्दोजहद में यूनिवर्सिटी का सेशन कितना लेट होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद एडमिशन का दौरान स्टार्ट होगा। यूजी के सेकेंड और थर्ड इयर के एडमिशन लेने में यूनिवर्सिटी को कम से कम 15 दिनों का तो वक्त लगना तय है, उसके बाद फीस जमा करने और रजिस्ट्रेशन कराने में एक-दो दिन का तो वक्त लगना ही है। ऐसे में या तो सेशन लेट होंगे या क्लासेज नहीं चल सकेंगी।

सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट को एक अगस्त से क्लासेज स्टार्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। रिजल्ट में देरी से कुछ क्लासेज स्टार्ट नहीं हो सकी है।
प्रो। सुरेंद्र दुबे, डीन आर्ट्स

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in