कोई संपर्क नहीं

इधर पिछले कुछ दिनों से ऑस्कर विजेता ए आर रहमान का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है कि उन्हें भी रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनाया जा सकता है। ऐसे में रहमान हाल ही में हॉलीवुड फिल्म पेले के ट्रेलर और म्यूजिक लांच के अवसर पर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके पास इस मामले से जुड़ा कोई ईमेल आदि भी नहीं आया। इसके अलावा उनसे भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से इस संबंध में कोई संपर्क नहीं किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया से ही हुई है। ऐसे में वह इस दिशा में अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

लोकप्रिय व्यक्ति

वहीं जब इस दौरान उनसे अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनाए जाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सलमान एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उन्हें काफी खुशी है। गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता सलमान खान का नाम भी रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनने की सूची में जुड़ चुका है। हालांकि सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर लंदन ओलंपिक के पदक विजेता योगेश्वर दत्त और मिल्खा सिंह ने विरोध किया था। उनका कहना था कि सलमान किसी भी एंगल से रियो ओलंपिक बनने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं  इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सलमान खान का काफी विरोध किया था।

Sports News inextlive from Sports News Desk