बैठक में लिए गए अहम फैसले
सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में कई और भी अहम फैसले लिए गए. प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि मंत्रिमंडल ने नोएडा सिटी सेंटर सेक्टर-32 से सेक्टर-62 (एनएच-24) तक की मेट्रो परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) एवं नोएडा के मध्य किए जाने वाले समझौते एवं डीएमआरसी से एग्रीमेंट करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अधिकृत करने के प्रस्ताव को इस शर्त के साथ अनुमोदित कर दिया है कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी.

कितनी है लागत
बता दें कि प्रस्तावित मेट्रो लाइन की लंबाई 6.675 किलोमीटर और लागत लगभग 1,880 करोड़ रुपए है. अब देखना यह है कि नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक का सफर मेट्रो कब तक पूरा कर सकेगी. गौरतलब है कि नोएडा में मेट्रो के चलने से यहां बस और ऑटो के फेर से बचने में लोगों को काफी सुविधा मिली है. वहीं अब इसके विस्तार से लोगों की सुविधा का बढ़ना लाजमी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk