अभी इसके ऑफिशियल लॉन्च के बारे में तो कुछ भी कहा नहीं गया है पर सोर्सेस की माने तो ये फोन फोर्थ क्वार्टर तक मार्केट में आ जाना चाहिए.

लीक्ड इमेज को देख कर पता चलता है कि इस फीचर फोन की डिजाइन रीसेंट्ली लॉन्च हुए नोकिया आशा 501 जैसी ही है पर जो अलग चीज इस फोन में देखने को मिल रही है वो है एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा जो आशा 501 में नहीं था. ऐसा भी लग रहा है कि फोन में इंस्टेंट मेसेजिंग एप 'लाइन' भी प्रीलोडेड होगा. लीक्ड इमेज में फोन ग्लास केसिंग में दिख रहा है जिसे देख कर लगता है कि फोन इसी केसिंग के साथ मिलेगा.  

Specfications

लीक्ड हुई इमेज को देख कर लगता है कि इस पॉलीकार्बोनेट डिजइन फोन में 3.2 या 3.5फोन का स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले होगा जिसमें कहा जा रहा है कि नोकिया आशा 501 से बेहतर डिस्प्ले मिलेगा.

इसके अलावा ये फोन नोकिया आशा से पतला होगा ऐसा लग रहा है. अगर इसकी रैम की बात करें तो वो 128 से 512एमबी तक रेंज कर सकती है. ये भी उम्मीद है कि नोकिया आशा 502 में 3जी कनेक्टिविटी सपोर्ट भी होगा, ये फीचर आशा 501 में नहीं था. इसके अलावा नए नोकिया कैमरा एप(नोकिया आशा के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया) के साथ इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल सकता है. ये फोन डुअल सिम भी हो सकता है.

फाइल्स, इमेजेस और वीडियोज की फास्ट शेयरिंग के लिए इस फोन में मिल सकता है एसएलएएम(SLAM) ब्लूटूथ का ऑप्शन. फोन की अवेलेबिलिटी और प्राइस के बारे में अभी ऑफिशयली कुछ भी कहा नहीं गया है.