हालांकि कई वेबसाइट्स पर नोकिया आशा 201 लिस्ट किया जा चुका है पर फिन्निश मैन्युफैक्चरर ने इस फोन की अवेलेबिलिटी के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.  इस फोन में वॉट्सएप डेटिकेटेड एक बटन एम्बेडेड होगा और ये फोन मजेंटा, स्यान, येलो, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल होगा.  

डुअल सिम के इस फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की एल सी डी ट्रांसमिसिव स्क्रीन है. इस स्क्रीन का रिजॉल्यूसन 320x240p है.  इस फोन का  

वेट 99.5 ग्राम्स है. इस लाइट वेट फोन में 2 एम पी का रियर फेसिंग फिक्स्ड फोकस कैमरा है जिससे 10 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है.

ये फोन नोकिया सिरीज 40 प्लेटफार्म पर बेस्ड है. इस फोन में 32 एम बी रैम है और इस फोन की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एस डी कार्ड की हेल्प से 32 जी बी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. मिनी सिम कार्डस के लिए डुअल स्लॉट्स के अलावा इस फोन में 2 एम एम का चार्जिंग कनेकटर लग सकता है. 3.5 एम एम का ऑडीयो जैक के साथ इस फोन में यू एस बी पोर्ट है. जहां तक वायरलेस कंम्युनिकेशन की बात है तो इस फोन में ब्लूटूथ और स्लैम है जिससे डाटा ट्रांस्फर किया जा सकता है और वाई-फाई से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है.   

इस मोबाइल में फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप जैसे सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशंस प्रीलोडेड हैं. इसके अलावा इसमें एक्सप्रेस ब्राउजर और टर्न बाए टर्न नेविगेशन के लिए जी पी एस भी है. थोड़ी- थोड़ी देर में आपको फोन ना चार्ज करना पड़ें इसीलिए इस फोन की 1200 एम ए एच रिमूवेबल बैटरी है जिससे एट द स्ट्रेच 12 घंटे का 2जी टॉक टाइम या फिर यू कहें कि लगभग 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है.

31 मई से ये फोन Rs. 3,999 के प्राइस टैग पर ऑनलाइन अवेलेबल हो जाएगा.

तो फिर एकबार फिर जल्दी से देख लेते हैं इस फोन के फीचर्स:

  • 2.4-inch LCD Transmissive screen
  • Resolution: 320 x 240p
  • 2MP rear-facing camera
  • Series 40 platform
  • 32MB of RAM
  • MicroSD card slot
  • Dual SIM card slots
  • Bluetooth, Wi-Fi
  • 1200mAh removable battery
  • Dimensions: 111.5 x 60 x 11.8 millimeters
  • Weight: 99.5 grams