डिजाइन और कलर्स
आशा 501 को हाई-एंड फोन लूमिया की तर्ज पर डिजायन किया है. इसका लुक और फीचर्स भी लूमिया से मिलता-जुलता है. आशा 501 को ब्राईट रेड, ब्राईट ग्रीन, स्यान, येलो, व्हाइट और ब्लैक कलर में उतारा गया है.

ड्यूल एंड सिंगल सिम वर्जन
आशा 501 दो वर्जन में मिलेगा. सिंगल सिम वर्जन और ड्यूल सिम वर्जन. कम बजट फोन में नोकिया का यह पहला फोन है जिसमें माइक्रो-सिम यूजेज की फैसिलिटी दी गई है. ड्यूल-सिम वर्जन में एजी-स्वैप सिम टेक्निक का यूज किया गया है, जिससे यूजर्स अपने मोबाइल को बिना स्विच ऑफ  किए ही सिम कार्ड स्विच कर सकते हैं.

हार्डवेयर

  • आशा 501 में नोकिया ने 3.2 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया है.
  • इसका 3 इंच का कैपेसिटिव टच स्क्रीन हार्डेन्ड ग्लास से बनाया गया है.
  • इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
  • इसका टॉक टाइम 17 घंटे है, जबकि टोटल बैटरी बैक-अप 48 दिन का है.


कीमत

इस फोन का ग्लोबल प्राइज 99 डॉलर है, जबकि इंडिया में यह 5300 रुपए में मिलेगा.