वैसे तो कंपनी ने अभी तक ऑफिश्यली इन स्मार्टफोन की कीमत अनाउंस नहीं की है पर अनुमान है कि इंडिया में Lumia 520 का प्राइस Rs 10,500 के आसपास होगा वहीं Lumia 720 की कीमत 19-20 हजार रुपए के बीच हो सकती है.

Key feature of Nokia Lumia 720 and Lumia 520

Nokia Lumia 720

  • 4.3 इंच की 2.0 गोरिल्ला ग्लास की WVGA LCD स्क्रीन और सुपर सेंसेटिव टच इस फोन में है. इसकी वजह से यूजर नेल्स से भी फोन को ऑपरेट कर सकते हैं. यहां तक की अगर यूजर ने ग्ल्व्स भी पहने हैं तो भी वो इस फोन को ऑपरेट कर सकेंगे.
  • इस फोन में 1.0 गीगा हर्टज का डुअल कोर स्नेपड्रैगन S4 है.
  • इस फोन में F1.9 एप्रेचर, कार्ल जेइस(Carl Zeiss) लेंस और LED फ्लैश के साथ 6.7 मेगापिक्सल का कैमरा हैं जिससे यूजर को मिलेगा फोटो लेने का बेस्ट एक्सपीरियंस. इसके अलावा इस फोन से 720 पिक्सल्स का हाई डेफिनीशन वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से रिकार्ड भी किया जा सकता है. इसमें 1.3 मेगापिक्सल की रेंज का स्काइप हाई डेफिनिशन वाइड एंगल फ्रंट कैमरा भी है.
  • Lumia 720 में 512 MB रैम, 8 GB मास मेमोरी है और ये फोन माइक्रो SD कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है जिससे मेमोरी को 64 GB तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. इसके साथ इसमें 7 GB फ्री स्काई ड्राइव स्टोरेज भी है.
  • इस फोन में सिनेमाग्राफ, स्मार्ट शूट, और ग्लैम मी एप्स मिलेंगे. ये फोन 5 कलर्स में मिलेगा और इसमें वायरलेस चार्जिंग शेल का भी ऑपशन होगा.


Nokia Lumia 520

  • इस फोन की स्क्रीन भी सुपर सेंसेटिव टच स्क्रीन है. इसके अलावा 4 इंच IPS LCD WVGA (800x480 पिक्सल्स) का डिस्प्ले मिलेगा इस फोन में.
  • इस फोन में 1गीगा हर्टज का डुअल कोर स्नेपड्रैगन S4 है.
  • Lumia 520 में 512 MB रैम , 8 GB मास मेमोरी है और ये फोन माइक्रो SD कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है जिससे मेमोरी को 64 GB तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. इसके साथ इसमें 7 GB फ्री स्काई ड्राइव स्टोरेज भी है.
  • इस फोन में 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा है जिससे 720 पिक्सल्स का वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से शूट किया जा सकता है.
  • Nokia Lumia 520 येलो, रेड, स्यान, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा. ये फोन चेंजेबल शेल के साथ मिलेगा.


ये दोनों स्मार्टफोन विंडोज 8 पर रन करेंगे.