नोकिया लूमिया 520 फोन की स्क्रीन भी सुपर सेंसेटिव टच स्क्रीन है. इसके अलावा 800x480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ इसमें मिल रहा है 4 इंच आईपीएस एलसीडी डब्लूवीजीए का डिस्प्ले. इस फोन में 1गीगाहर्टज का डुअल कोर स्नेपड्रैगन एस4 है.

नोकिया लूमिया 520 में 512 एमबी रैम , 8 जीबी इंटर्नल मेमोरी है और ये फोन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है जिससे मेमोरी को 64 जीबी तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. इसके साथ इसमें 7 जीबी फ्री स्काई ड्राइव स्टोरेज भी है.

इस फोन में 5मेगापिक्सल्स का कैमरा है जिससे 720 पिक्सल्स का वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से शूट किया जा सकता है.

नोकिया लूमिया 520 येलो, रेड, स्यान, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिल रहा है. ये फोन चेंजेबल शेल के साथ मिलता है. ये स्मार्टफोन विंडोज8 पर काम करता है.

नोकिया लूमिया 620 में मिल रहा है 800x480 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 3.8 इंच का डिस्प्ले, 1गीगाहर्ट्ज डुअल कोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर, 513एमबी रैम, 8जीबी की इंटर्नल मेमोरी के साथ माइक्रो एसडी सपोर्ट, 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा. ये फोन विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इसमें है 1,300 एमएएच बैटरी. इसमें मिलता है शार्प डिस्प्ले, गुड बिल्ड क्वॉलिटी, बेहतरीन कैमरा, ग्रेट ऑडियो आउटपुट. इस फोन के नेगेटिव आस्पेक्ट्स हैं ऐवरेज बैटरी लाइफ, एवरेज विडियो रिकॉर्डिंग.

Technology News inextlive from Technology News Desk