इस फोन की पिछली फरवरी के महीने में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अनाउंस किया गया था. विंडोज़ फोन टेंगो पर बेस्ड ये लूमिया 610 फीचर्स से लोडेड है.

उन सभी लोगों का इंतजार इस फोन की लांच की न्यूज़ और उसके लो प्राइस के साथ इक अच्छे नोट पर खत्म हो गया है. अब तो बस उन सभी लोगों को इंतज़ार है इस स्मार्टफोन को एक्सपीरियंस करने का.     

ढ़ेर सारे फीचर्स और वो भी कम प्राइस पर किसी को भी अट्रैक्ट करेगा.चलिए डालते हैं एक नज़र नोकिया लूमिया 610 के फीचर्स पर. इस फोन में 800x480 पिक्सल्स के रिज़ॉल्यूशन की 3.7 इंच की टी एफ टी कैपेसिटीव टच स्क्रीन, एल ई डी फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है. 131.5 ग्राम का ये फोन 8 जी बी की मेमोरी सपोर्ट करता है और इसमें स्कॉय ड्रॉइव क्लाउड स्टोरेज भी है. इस फोन में माइक्रो एस डी स्लॉट नहीं है. इसके अलावा फोन में 256 एम बी रैम भी है.

नोकिया विंडोज़ 7.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा, लूमिया 610 में नोकिया एप्पस प्रीलोडेड हैं, जैसे नोकिया म्यूजिक, नोकिया मैप्स, नोकिया डराइव और यह चार कलर्स में अवेलेबल होगा- व्हाइट, ब्लैक, मेजेंटा और सियान.