फेवरेट मोबाइल रहा

हाल ही में 27 फरवरी को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया कंपनी भी शामिल होगी। इस दौरान वह अपने तीन जबरदस्त हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें दो हैंडसेट Nokia 3 और Nokia 5 तो  एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे। इनमें कंपनी काफी अच्छे फीचर्स ला रही है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि ये दोनों ही बजट फोन होंगे। वहीं इसके अलावा कंपनी का तीसरा फोन Nokia 3310 हो सकता है। जिससे साफ है कि कभी लोगों का फेवरेट मोबाइल रहा Nokia 3310 एक बार फिर बाजार में आने की तैयारी में है।

मुफ्त में डीटूएच देने की तैयारी में रिलायंस जियो

12 करोड़ 60 लाख

चर्चा है कि कंपनी अपने इस ब्रांड के प्रति लोगों की चाहत और तारीफ को देखते हुए इसे दोबारा लाने वाली हैं। 17 साल पहले लॉन्च हुए इस फोन की यादें अभी भी लोगों के जेहन में बसी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इसकी कीमत भी बस 4000 रुपये के आस-पास होने की संभावना है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बतादें Nokia 3310 को कंपनी ने Nokia 3210 की जगह पर सितंबर 2000 में लॉन्च किया था। उस लॉन्िचंग में कंपनी ने पूरी दुनिया में इसके करीब 12 करोड़ 60 लाख हैंडसेट बेचे थे।

स्टेप बाइ स्टेप जानें इस एप से कैसे करें जिंदगी भर फ्री कॉलिंग

Technology News inextlive from Technology News Desk