नोकिया के सेल्स डायरेक्टर(लोकेशन और कॉमर्स) के अकार्डिंग ये फीचर NAVTEQ Traffic Pro की मदद से दिया जाएगा. इस फीचर की मदद से लोगों को ना सिर्फ ट्रैफिक के बारे में पता चलेगा बल्कि ट्रैफिक स्पीड के बारे में भी वो जान पाएंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इग्ज़ैक्ट ट्रैफिक की कंडीशन जान के अपनी जर्नी प्लान कर सकते हैं जिससे आप फ्यूल की वेस्टेज बचा सकते हैं. फ्यूल के साथ साथ आपका मूड भी खराब होने से बचेगा और आप टाइम से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे.

NAVTEQ will provide traffic updates on smartphone

NAVTEQ ने 2012  Auto expo में इस सर्विस को इंडिया के दिल्ली और मुंबई में लांच करने का अनाउंसमेंट किया था.

ये सर्विस सिर्फ Nokia N8, Nokia 700, Nokia 701, Nokia E6, Nokia Lumia 800 और Nokia Lumia 710 स्मार्टफोन्स पर ही मिलेगी. इस सर्विस को सिम्बियन डिवाइस पर 'Nokia Drive' से और विंडोज़ डिवाइज़ पर 'Nokia Maps' से एक्सेस कर सकते हैं. ये सर्विस फ्री होगी और इसे यूज़ करने के लिए सिर्फ डाटा चार्ज देना होगा.

फ्यूचर में और लोकेशन अवेयर सर्विसेस आने की उम्मीद है जो कि डेली लाइफ में अप्लीकेबल होंगी और लाइफ को और मोबाइल और आसान बनाएंगी.