रीसेंटली नोकिया ने लूमिया 1520 लॉन्च के साथ अपनी एंट्री फैबलेट मार्केट में दर्ज करवा दी है. वैसे तो लूमिया 1320 का प्राइस डिस्क्लोस नहीं किया गया है पर ऐसा कहा जा रहा है कि इसका प्राइस लूमिया 1520 से आधी होगी. नोकिया लूमिया का प्राइस है Rs 46,499 यानि करीब Rs. 23,249 इसका प्राइस हो सकता है. ये भी कहा जा सकता है कि इसका प्राइस 23-24 हजार के बीच होगा.

इसमें 1280x720पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 6इंच का हाईडेफिनिशन डिस्प्ले है. इसमें 245पीपीआई (पिक्सल/इंच)पिक्सल डेंसिटी मिल रही है. 1.7गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर और 1जीबी रैम है. इस फोन की 8जीबी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसके साथ 7जीबी का क्लाउड स्टॉरेज भी फ्री मिल रहा है. इसमें 5मेगापिक्सल्स के कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी है. इस फोन में मिल रही है 3400एमएएच बैटरी.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk