हो गई बेरीकेडिंग

सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के मेन गेट पर मंगलवार दोपहर को बैरियर लगा दिया गया। इसके साथ ही कैंपस गेट पर भी बैरियर लगाया गया है।

लगाई गई पुलिस

कैंपस के मेन गेट पर, एप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट और कैंटीन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही डिग्गी के रास्ते पर भी पुलिस के जवान लगाए गए हैं। पुलिस और सीआरपी के जवानों ने कैंपस को पूरी तरह से कब्जे में ले लिया है।

अवकाश में शांति और टेंट

मंगलवार को अवकाश होने के चलते कैंपस के भीतर भले ही रोज जैसी चहल कदमी न रही हो, लेकिन सोमवार को कैंपस के बाहर सपा छात्र सभा के टेंट लगाने के बाद मंगलवार को अन्य छात्र गुटों ने भी अपना टेंट लगा लिया, हालांकि किसी भी गुट ने अभी तक ये स्वीकार नहीं किया है कि टेंट किसका है, लेकिन एक दो दिन में कुछ और भी टेंट लग सकते हैं।

डिग्गी वाला रास्ता

स्टूडेंट्स द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी अभी तक डिग्गी वाल रास्ते को बंद नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स ने आशंका जाहिर की है कि कुछ छात्र गुट असामाजिक तत्वों का सहारा लेते हुए चुनाव में अपराधिक साजिश रच सकते हैं, जिसमें इसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा।

कल नोमिनेशन

कल कैंपस इलेक्शन के लिए नोमिनेशन होने हैं। इसके लिए सभी छात्र गुट दिन रात अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। साथ ही अपना पैनल और घोषणा पत्र तैयार करने में लगे हुए हैं। कल होने वाला नामांकन यूनिवर्सिटी प्रशासन के लिए चुनाव की पहली चुनौती होगा।

अंदर नहीं जाएंगी गाडिय़ां

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई भी चौपहिया वाहन कैंपस में नहीं आएगा। इसके लिए गेट पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी तरह से अलर्ट हैं। दो पहिया वाहनों को भी जांच के बाद ही कैंपस में एंट्री दी जाएगी। बता दें कि कल होने वाले नामांकन में चौपहिया वाहनों को रोकना यूनिवर्सिटी के लिए कड़ी चुनौती होगी। पिछले साल सैंकड़ों गाडिय़ा नामांकन स्थल के पास तक पहुंच गई थी। नामांकन के दौरान गोली चलाने की घटना भी समाने आई थी।

डीयू की महामंत्री करिश्मा कैंपस पहुंची

एनएसयूआई के सपोर्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की महामंत्री करिश्मा भी सीसीएसयू कैंपस पहुंची। दोपहर को कैंपस आई करिश्मा के साथ एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल चौधरी और डीयू के पूर्व महामंत्री वरुण खारी के साथ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश काजला भी मौजूद रहे। इस दौरान करिश्मा दुर्गा भाभी हॉस्टल भी गई। हॉस्टल देखने के बाद उन्होंने कहा कि हॉस्टल में वाई फाई नहीं है और कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। साथ ही सर छोटू राम कॉलेज से गल्र्स हॉस्टल के सुनसान रास्ते को भी गल्र्स के लिए खतरनाक बताया। इसके बाद वो न्यू ब्वायज हॉस्टल गई। पश्मिांचल से संबंध रखने वाली करिश्मा ने पूरब के स्टूडेंट्स को भी संबोधित किया और एनएसयूआई को वोट करने की अपील की।

आयुष होंगे महामंत्री पद के दावेदार

गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक मीटिंग जेल चुंगी गुर्जर भवन पर आयोजित की गई, जिसमें विनय प्रधान और अतुल प्रधान के अलावा गुर्जर समाज के तमाम रसूखदार लोग मौजूद रहे। मीटिंग में महामंत्री पद के प्रत्याशी का नाम फाइनल होना था। इसके लिए विनीत चपराणा, अंकित मावी, राहुल विकल, आयुष पंवार, अरुण नागर और मुनेंद्र कसाना ने अपनी दावेदारी पेश की थी। मीटिंग के दौरान चर्चा में सामने आया कि आयुष पंवार का पर्चा पिछले साल कैंसल हो गया था। जबकि विनीत चपराणा का रिजल्ट अभी रूका हुआ है जो कि एक दो दिन में अपडेट होगा। इस पर कुछ लोगों ने कहा कि प्रत्याशी का नाम आज ही तय किया जाना है। घंटों चर्चा के बाद राहुल विकल और आयुष पंवार का नाम फाइनल किया गया। इन दोनों में से आयुष पंवार के नाम पर पूरे समाज ने समर्थन दिया। इसके बाद आयुष को प्रत्याशी घोषित किया गया।

विनीत लाएंगे अपना पैनल

इस पर विनीत चपराणा विरोध में उतर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझ पर कई बार गोली चली है, लगातार छात्र हित में काम किया है, पुलिस से पिटाई भी हुई है, स्टूडेंट मेरे फेवर में है। इसके बाद भी मेरा नाम रिजेक्ट किया जाना सबकी मिली भगत की ओर इशारा कर रहा है। विनीत के समर्थन में अरुण नागर भी आ गए। विनीत ने भरी सभा में ऐलान किया कि मैं गुर्जर समाज के साथ नहीं हूं, मैं अपना पैनल अलग से उतारूंगा जिसमें सिर्फ गुर्जर समाज के ही प्रत्याशी होंगे। मीटिंग के दौरान सोमेंद्र तोमर, किशन पाल, अशोक पंवार, रजनीश पंवार, योगेश पंवार, रोबिन गुर्जर, धर्मेंद्र चपराणा, लव कसाना, पप्पू गुर्जर, डा। हरेंद्र मोरल, अनिल मोरल अन्य मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk