दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, पसरा कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के पांचवे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में फिर से सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को महज दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। पर्चा भरने वालों में लोहिया संयुक्त समाजवादी पार्टी से रमेश और बहुजन मुख्य पार्टी से कन्हैयालाल शामिल रहे। इसके अलावा कुल दस फार्म लिए गए। इनमें कांग्रेस से मनीष मिश्रा, सपा से संतलाल वर्मा, भाजपा से राजेश कुमार तिवारी व देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। बता दें कि 13 फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 20 तारीख तक चलेगी और अब तक कुल मिलाकर तीन लोगों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है। अभी तीन दिन का समय बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि आखिरी दो दिनों में सपा, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी अपना दावा पेश करेंगे। हालांकि, अभी भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा नही की है। कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को अपना प्रत्याशी बताया है।