-प्रत्याशियों ने पहले दिन बरेली लोकसभा के लिए 18 और आंवला लोकसभा के लिए 9 नामांकन पत्र लिए

-आंवला लोकसभा से एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन पत्र

बरेली : नामांकन के पहले दिन जहां बरेली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संतोष गंगवार, कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण ऐरन ने नामांकन पत्र लिया. वहीं आंवला लोकसभा से बीजेपी के धर्मेद्र कश्यप ने भी नामांकन पत्र लिया. पहले दिन बरेली लोकसभा सीट के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. जबकि आंवला लोकसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. आंवला के एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भी भरकर जमा भी किया.

बरेली लोकसभा के नामांकन पत्र

बरेली लोकसभा सीट के लिए वर्तमान में सासंद संतोष गंगवार, कांग्रेस के प्रवीण ऐरन, सुप्रिया ऐरन, लईक अहमद, विकास बाबू पाठक, नदीम इकबाल, राकेश अग्रवाल, सुशीला पाठक, दीपक कुमार, नितिन मोहन, जावेद खां, देवेंद्र कुमार, जगपाल सिंह यादव, अब्दुल सईद खां, मनोज विकट, अरबाज जमां, राशिद अली उर्फ चमन, और राजेश कुमार ने नामांकन पत्र लिया.

आवंला सीट के लिए नामांकन पत्र

भाजपा के धर्मेद्र कुमार कश्यप ने जहां पहले दिन नामांकन पत्र लेने के लिए कतार में रहे. वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी के सुशील कुमार गौतम, भारतीय नौजवान दल से रामेंद्र शर्मा ने भी नामांकन पत्र लिया. इसके साथ ही नेशनल फ्रंट पार्टी के मोहम्मद अतीक, निर्दलीय प्रत्याशी स्वामी, राकेश बाबू, विपिन कुमार, लईक अहमद मसूनी ने भी नामांकन पत्र लिया.

आंवला से एक पत्र जमा

पहले दिन आंवला लोकसभा सीट से बरेली के शाहदाना कालोनी के रहने वाले नरेश पाल गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नरेश पाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके पहले वह तीन बार प्रधान रह चुके हैं.