- बरेली, लखनऊ, कानपुर और आगरा सहित अन्य रूट्स की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

BAREILLY:

रेल यात्रियों का सफर 9 से 13 अगस्त तक मुश्किलों भरा हो सकता है। क्योंकि, ट्रेन हादसा रोकने के लिए नॉन इंटरलॉक कार्य होंगे। जिसके कारण कई ट्रेनों को रद, शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजेरेटिंग एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है। जिन रूट्स की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी उनमें बरेली, कासगंज, कानपुर, आगरा फोर्ट, सहावर टाउन, मथुरा और लखनऊ शामिल हैं। ऐसे में 5 दिनों तक साधन की समस्या हो सकती है।

कैंिसल ट्रेनें

- 12 एवं 13 अगस्त 2018 को 1504 और 15041 कासगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस तथा 05306 और 05305 कानुपर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन

- 12 एवं 13 अगस्त 2018 को 55346 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज सिटी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा इसी रेक से 55357 कासंगज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी कासगंज सिटी से ओरिजेनेट होगी।

- 11 एवं 12 अगस्त 2018 को 55358 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज सिटी में टर्मिनेट होगी तथा 12 एवं 13 अगस्त को 55345 कासंगज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी कासगंज सिटी से ओरिजेनेट होगी।

- 12 एवं 13 अगस्त 2018 को 15037 कानपुर सेन्ट्रल-कासगंज एक्सप्रेस सहावर टाउन स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा इसी रेक से 15042 कासगंज-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस सहावर टाउन स्टेशन से ओरिजेनेट होगी।

- 12 एवं 13 अगस्त 2018 को 55334 आगरा फोर्ट-कासगंज एक्सप्रेस सवारी गाड़ी मारहरा स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा इसी रेक से 55353 कासगंज-मथुरा सवारी गाड़ी मारहरा स्टेशन से ओरिजेनेट होगी।

नियंत्रित रि-श्िाड्यूलिंग

- 13 अगस्त 2018 को 55325 लखनऊ जंक्शन-कासगंज सवारी गाड़ी को 120 मिनट बधारीकलां स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा। परिणाम स्वरूप 55359 कासगंज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी को लगभग 60 से 90 मिनट तक रि-शिड्यूलिंग करके कासगंज से संचलित किया जाएगा।

यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए नॉन इंटरलॉक का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 5 दिनों के लिए ट्रेनों को रद किया गया है।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, एनईआर, इज्जतनगर डिवीजन