निर्णय वापस न लेने पर छात्रसंघ भवन पर ताला जड़ने की चेतावनी

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए तीन गुने फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा आन्दोलन अब अगले चरण में पहुंच गया है। विवि के तमाम प्रगतिशील छात्र संगठन एआईडीएसओ, आईसा, एसएफआई, जनवादी छात्र सभा, दिशा छात्र संगठन और इंकलाबी छात्र मोर्चा ने मिलकर फीस वृद्धि विरोधी मोर्चा का गठन किया है। वेडनसडे को मोर्चा ने वाइस चांसलर को फीस वृद्धि वापस लेने के लिए एक ज्ञापन दिया।

दस हजार के हस्ताक्षर का लक्ष्य

ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है की नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले अगर कुलपति द्वारा फीस वृद्धि वापस लेने की घोषणा नहीं की गयी तो प्रवेश भवन पर ताला लगा दिया जायेगा और प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए कुलपति स्वयं जिम्मेदार होंगे। क्योंकि वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि इलाहाबाद विश्वद्यिालय में पूर्वाचल, बुंदेलखंड, बिहार और अन्य जगहों के गरीब पृष्ठभूमि के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। जिनके लिए बढ़ी हुई फीस दे पाना बहुत कठिन है। फीस वृद्धि के खिलाफ बड़े पैमाने पर छात्रों की गोलबंदी करने के लिए मोर्चा अगले एक सप्ताह तक डोर टू डोर कैम्पेन चलायेगा और इस दौरान नुक्कड़ सभायें भी की जायेंगी। अभियान के दौरान 5000 से 10,000 छात्रों और अभिवावकों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य भी रखा गया है। अभियान की शुरुआत अल्लापुर डेलीगेसी से की गयी है। अभियान में भीम सिंह चंदेल, रामचंद्र, सुजीत, सुनील यादव, रत्नेश, संदीप, रितेश विद्यार्थी आदि शामिल रहे।