यात्री सुरक्षा के साथ-साथ सुचारू परिचालन पर दिया जोर

ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे जीएम एमसी चौहान ने शुक्रवार को माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। त्रिवेणी मार्ग स्थित कैंप में लगी प्रदर्शनी, टिकट काउंटर एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान जीएम ने प्रयासों की सराहना की और प्रदर्शनी को और बेहतर एवं रोचक बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल द्वारा साफ-सफाई के लिये किये जा रहे प्रयासों को दर्शाने के अलावा वाणिज्य विभाग द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन, सोलर पैनल आदि की प्रदर्शनी लगाने के सुझाव दिए।

कंट्रोल रूम पहुंचे जीएम

उन्होंने माघ मेले में मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। आगामी स्नान पर्वो के तहत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के आदेश भी दिए। इसी क्रम में जंक्शन पर बने कंट्रोल टावर का निरीक्षण भी जीएम ने किया। साथ ही निगरानी को और बेहतर बनने के दृष्टिगत कंट्रोल टावर में सीसीटीवी डिस्पले, स्टेशन परिसर में पर्याप्त सुरक्षाबल एवं वाणिज्य कर्मियों की तैनाती एवं रेकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माघ मेला विश्व के सबसे बड़े पर्वो में से एक है। इस पर्व में इलाहाबाद आए तीर्थयात्रियों को सकुशल और समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी विभागों को संगठित होकर काम करना होगा।