उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक एमसी चौहान की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। महाप्रबंधक ने कहा कि संघ की राजभाषा नीति को लागू करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य एवं कानूनी दायित्व है। उन्होंने कंप्यूटर पर किए जाने वाले सभी कार्यो में हिन्दी का प्रयोग शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की बात कही। प्रारम्भ में मुख्य राजभाषा अधिकारी जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी मथुरा दिनेश पाठक को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ का श्रीधर पाठक नामित पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा हुई है। इस अवसर पर मुख्यालय परिचालन विभाग झांसी मंडल की कार्मिक शाखा एवं वैगन मरम्मत कारखाना झांसी को पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिन्दी में लिखी जाएं इंजीनियरिंग की किताबें

उधर, मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रबन्ध अध्ययन विभाग द्वारा व्यावसायिक एवं तकनीकी कार्यो में हिन्दी भाषा का प्रयोग विषय पर कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो। केके शुक्ला, प्रो। एमएम गोरे, प्रो। एसके दुग्गल, प्रो। गीतिका, डॉ। जीपी साहू, डॉ। तनुज नंदन द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान हिन्दी भाषा प्रयोग एवं विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रो। केके शुक्ला ने इन्जीनियरिंग की किताबों को हिन्दी में लिखने की अपील की। मुख्य वक्ता प्रकाश चन्द्र मिश्रा उपनिदेशक (राजभाषा) आयकर विभाग ने कहा कि हमें ऐसी भाषा का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें भ्रम का सन्देह न हो।