नॉर्थ कोरिया तो सालों से दुनिया के लिए रहस्य बना हुआ है। यहां के तानाशाह किम जॉंग उन से जुड़ी अजीबोगरीब खबरें और घटनाओं के बारे में जानकर लोग काफी अचंभे में रहते हैं। अब नार्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के सेंट्रल जू में रहने वाली एक मादा चिंपैंजी अपने तानाशाह से भी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। दुनिया भर के लोग Azalea नाम के इस चिंपैंजी की अनोखी हरकत देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं। अजीलिया नाम की यह 19 साल की चिंपैंजी इंसानों की ही तरह स्मोकिंग की शौकीन है। यह एक दिन में एक पैकेट सिगरेट मजे से पी जाती है। कश लगाकर धुंए छल्ले उड़ाते इस चिंपैंजी को देखने के लिए यहां के जू में भी काफी दर्शक उमड़ते हैं।

'किम जोंग उन' से कम नहीं है नॉर्थ कोरिया के चिंपैंजी अजीलिया की शान! हर दिन पीती है एक पैकेट सिगरेट

जू के कर्मचारी बताते हैं कि अजीलिया चिंपैंजी लाइटर से खुद ही अपनी सिगरेट जला लेती है। अगर लाइटर न मिले तो दर्शकों द्वारा फेंकी गई किसी सिगरेट से भी यह अपनी सिगरेट सुलगा लेती है। हालांकि जू के कर्मचारी बताते हैं कि अजीलिया धुंए को अपनी सांस में न खींचकर बाहर फूंक देती है। प्योंगयांग का यह सेंट्रल जू 2014 में रिनोवेट किया गया था। देश के शासक किम जोंग उन ने इस जू पर काफी खर्च करके यहां के जानवरों और विजिटर्स के लिए काफी सुविधाएं जुटाई हैं। अब भले ही अजीलिया जैसे मस्ती भरे जानवरों के कारण इस जू में दर्शकों की बाढ़ आई रहती है, लेकिन एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट अजीलिया के साथ होने वाले इस खिलवाड़ को ठीक नहीं मानते हैं। वैसे अजीलिया की हेल्थ की चिंता हमें भी है, ओर हम चाहते हैं कि वो हमेशा ही लोगों के साथ ऐसे ही मस्ती करती रहे। आप खुद देखें अजीलिया का यह मस्ती भरा वीडियो।

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी देखें - जब स्नेक हंटर ने रास्ते पर एक साथ छोड़े 285 सांप! रोंगटे खड़े कर देगा ये नजारा

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk