पाक योंग-सिक की जगह नो क्वांग-चोल को रखा गया
सिओल (आईएएनएस)।
उत्तर कोरिया ने अपने शीर्ष तीन सैन्य अधिकारियों को किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से पहले बदल दिया है। सोमवार को 'योन्हाप न्यूज़' ने एक खुफिया अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा प्रमुख पाक योंग-सिक की जगह नो क्वांग-चोल को रखा गया है, जबकि कोर माईंग सु, कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के सामान्य कर्मचारियों के प्रमुख की जगह उनके डिप्टी, री योंग गिल को नियुक्त किया गया है।

पांचवी बार सीमावर्ती इलाका पनमुजम में मिलेंगे दो बड़े अधिकारी
इसके अलावा आर्मी जनरल किम सु-गिल की जगह पर केपीओ के सामान्य राजनीतिक ब्यूरो के निदेशक किम जोंग-गाक को बनाया गया है। बता दें कि 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठक को लेकर दोनों देशों में तैयारियां जोरो पर है। इसको लेकर फिलीपींस में स्थित अमरीका के राजदूत सुंग किम और उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई सोमवार को पांचवी बार सीमावर्ती इलाका पनमुजम में मिलेंगे।

सिंगापुर के किस होटल में बातचीत करेंगे इसका पता नहीं
बता दें कि कई हफ्तों के सस्पेंस के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता के साथ बैठक को लेकर अपनी रजामंदी दे दी है। राजनयिकों के प्रयास से इस मीटिंग को सफल बनाया जा रहा है। ट्रंंप की ओर से शुक्रवार को इसे लेकर घोषणा की गई। इससे पहले ट्रंप की ओर से किसी भी उकसावे के स्थिति में वार्ता रद करने की बात कही जा रही थी। हालांकि किम और ट्रंप सिंगापुर के किस होटल में बातचीत करेंगे, अभी आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नही किया गया है।

बातचीत से सकारात्मक हल निकले
गौरतलब है कि इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह लगी है और सभी देश यह चाहते हैं कि इसका सकारात्मक हल निकले। उत्तर कोरिया ने ट्रंप से होने वाली बैठक को लेकर परमाणु हथियारों से अलग होने के ऐवज में अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका से अपील की है कि यह बातचीत दोस्ताना माहौल में हो और दोनों ही नेता पूरी तरह से संयम का परिचय दें जिससे शांति की राह बंद न हो सके।

किम जोंग और ट्रंप शिखर सम्मेलन में हो रही प्रगति को देखकर खुश है चीन

उत्तर कोरिया से बातचीत पर सही दिशा में जा रहे हैं हम : अमरीकी राजदूत

International News inextlive from World News Desk