सरकारी टीवी की उदघोषिका ने काले कपड़े पहने हुए थे। बयान के मुताबिक़ किम जोंग इल की मौत शनिवार को उस समय हुई, जब वे ट्रेन से राजधानी प्योंगयांग से बाहर किसी इलाक़े का दौरा कर रहे थे। ये भी बताया गया है कि ज़रूरत से ज़्यादा शारीरिक और मानसिक कार्यों के कारण उनकी मौत हुई।

झटका

सोल से बीबीसी संवाददाता लूसी विलियम्सन का कहना है कि किम जोंग इल की मौत से पूरे देश को तगड़ा झटका लगेगा। किम जोंग इल वर्ष 1994 में अपने पिता किम द्वितीय-सुंग के निधन के बाद से ही उत्तर कोरिया के नेता थे।

वर्ष 2008 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, उसके बाद वे कई महीनों तक सार्वजनिक मंचों पर नहीं दिखे। माना जा रहा है कि उनके उत्तराधिकारी उनके तीसरे बेटे किम जोंग-वून है।

अलर्ट

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल की मौत के बाद दक्षिण कोरिया की सेना को इमरजेंसी अलर्ट पर रख दिया गया है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हैप ने ये जानकारी दी है। योन्हैप का कहना है कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक भी बुलाई है।

एशिया के बाज़ार भी उत्तर कोरिया के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच खुले हैं।

International News inextlive from World News Desk