बीजिंग में रिजर्व की अमेरीका की फ्लाइट
सिओल/बीजिंग (आइएएनएस)।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कोरिया का एक वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को अमेरिका जाते हुए बीजिंग पहुंचा है। बताया जा रहा है वहां वो किम और ट्रंप के बीच संभावित शिखर वार्ता आयोजित के विषय पर बातचीत करने के लिए गया है। योन्हाप समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीजिंग में सुबह पहुंचने के बाद, उत्तरी कोरिया के वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग-चोल ने न्यूयॉर्क के लिए एक फ्लाइट रिज़र्व किया।

चल रही दोनों तरफ तैयारी

बता दें कि वरिष्ठ अधिकारी ऐसे समय में यह दौरा कर रहा है, जब वाशिंगटन और प्योंगयांग शिखर सम्मेलन और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कार्य-स्तरीय वार्ता आयोजित कर रहे हैं। दोनों नताओं के बीच जुबानी जंग के बाद वार्ता लगभग तय है और यह शिखर सम्मेलन 12 जून को सिंगापुर में होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह लगी है और सभी देश यह चाहते हैं कि इसका सकारात्मक हल निकले। उत्तर कोरिया ने ट्रंप से होने वाली बैठक को लेकर परमाणु हथियारों से अलग होने के ऐवज में अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका से अपील की है कि यह बातचीत दोस्ताना माहौल में हो और दोनों ही नेता पूरी तरह से संयम का परिचय दें जिससे शांति की राह बंद न हो सके।

पहले रद हुई थी वार्ता
बता दें कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा जारी किये गए हाल के बयानों को देखते हुए गुरुवार को वार्ता रद कर दी थी। उत्तर कोरियाई नेता को भेजे गए पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा था, 'हाल के बयानों में आपने गुस्सा और दुश्मनी का इजहार किया है। इसी को देखते हुए इस समय हम दोनों की मुलाकात उचित नहीं है।' उन्होंने आगे लिखा 'कृपया इस पत्र को सिंगापुर शिखर वार्ता का प्रतिनिधित्व माना जाए। यह दोनों पक्षों की बेहतरी, लेकिन दुनिया के लिए अहितकर है। यह वार्ता नहीं होगी। आप अपनी परमाणु क्षमता की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास उससे ज्यादा विनाशकारी और शक्तिशाली है। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि इनका कभी इस्तेमाल ही नहीं हो।' हालांकि बाद में उत्तर कोरिया के सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद फिर से वार्ता को लेकर दोनों जगहों पर तयारियों शुरू कर दी गईं।

ट्रंप ने दिया संकेत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच फिर होगी वार्ता, दक्षिण कोरिया ने किया इस विचार का स्वागत

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

International News inextlive from World News Desk