- स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही थी 39 वीं राज्य स्तरीय व नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता

- विजेताओं को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए अतिथियों ने किया प्रोत्साहित

बरेली : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही 39 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता व नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का संडे को समापन हुआ. जिसमें प्रयागराज व बरेली का प्रदर्शन बेहतर रहा. उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव सीके शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. आगामी प्रतियोगिता में और बेहतर सुविधा दिलाने की बात कही. इस मौके पर हरीश वोरा, विमल मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, नेहा, फैसल अनीस, कादिर, डॉ पंकज कुमार, पवन कुमार,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में ये रहे विजेता

प्रयागराज पहले, मऊ दूसरे व आगरा तीसरा स्थान पर रहा. जबकि जूनियर बालक वर्ग में विवेक, पवन, अनुज, नवीन ने स्वर्ण पदक जीता. रजनीश, मिथुन, हर्षित व नितिन ने रजत पदक हासिल किया तो निपुण, शुभम, यश व सार्थक ने कांस्य पद पर कब्जा जमाया. वहीं, जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षा, भक्ति, सौम्या, प्रियंका, लक्ष्मी, रिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया. पलक रुकमणी, रिद्धिमा, वैष्णवी, दीक्षा व प्रज्ञा ने रजत पदक जीता. स्मारिका वग्मी, खुशी व अपराजिता ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

नॉर्थ जोन ताइक्वांडो में बरेली ने मारी बाजी

बरेली प्रथम, लखनऊ द्वितीय व रायबरेली तृतीय स्थान पर रहे. जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में शौर्य ने स्वर्ण, दिव्यांश गौतम व मुस्तफा ने रजत, तन्मय चौधरी व कुणाल ने कांस्य पदक जीता. वहीं, सब जूनियर बालक वर्ग में बरेली के लक्ष्य भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीता. उधर, कैडेट बालक वर्ग में विशाल, सागर, राकेश ने स्वर्ण, अंकित, मयंक सागर, अजय ने रजत, अभिषेक व कुश ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

========================

पॉवरलिफ्टिंग में स्वर्ण व रजत पदक जीते

बरेली : जमशेदपुर में 6 से 9 जून तक हुई सब जूनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बरेली के खिलाडि़यों ने एक स्वर्ण व कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. बरेली के मनीष कुमार ने प्लस 120 किलोग्राम भार वर्ग में अनएक्विप्ड और एक्विप्ड में 570 व 645 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि अभय उपाध्याय 66 किलो भार वर्ग में 390 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान पर रहे. क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद, मुकेश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.