फिल्मकार किरण राव का कहना है कि अभी वह एक निपुण मां नहीं बन पाई हैं.

बीते वर्ष दिसम्बर में फिल्मकार किरण राव एक बेटे की मां बनीं. इन दिनों वह मातृत्व का आनंद ले रही हैं. किरण के बेटे का नाम आजाद है.

चित्रकार संगीता गुप्ता की चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर किरण (38) ने कहा, मैं नहीं समझती कि मैं एक निपुण मां हूं, लेकिन मैं बनने की कोशिश कर रही हूं और यह एक तरह की खुशी है. मैं समझती हूं कि प्रत्येक मां अपने बच्चे के लिए वही करती है, जो सर्वश्रेष्ठ होता है, क्योंकि इससे एक तरह का आनंद मिलने के साथ-साथ हर दिन कुछ नया सिखने का अनुभव भी होता है.

‘धोबी घाट' 2011 में किरण के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. फिल्म समीक्षों ने भी इसे खासा सराहा था. अपने व्यावसायिक उद्यम के बारे में बातचीत में किरण ने कहा कि वह एक ‘आर्ट-हाऊस' सिनेमा खोलने के लिए उत्सुक हैं, जहां फिल्म प्रेमी लीग से हटकर फिल्मों का मजा ले सकेंगे.

यह मेरा एक सपना है. मैं हमेशा से एक संस्कृतिक केंद्र चाहती थी, जहां लोग एक जैसे कलाकारों को इकट्ठा कर सकें. असल में मैं हमेशा से एक ‘आर्ट-हाऊस' सिनेमा खोलना चाहती हूं. एक सिनेमा जहां हम ऐसी फिल्में दिखा सकें जो लीग से हटकर हों और व्यावसायिक न हों.

फिलहाल किरण काम से दूर हैं, लेकिन उन्होंने पुष्टि कर दी है कि वह जल्द ही एक नई कहानी पर काम शुरू करेंगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk