खामोश है पुलिस

सिटी की तमाम सड़कें हर दिन जाम झेलती है। जाम लगने के कारणों पर गौर करे तो, पुलिस की लापरवाही मैन है। शनिवार को हाईवे पर लगा जाम भी पुलिस की लापरवाही से ही लगा। रोड के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को पुलिस ने नहीं हटाया। इसके अलावा मुख्य चौराहों से भी पुलिस कर्मी गायब रहे। जबकि रोड के बीच में बने कटों पर भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं थे। इससे वाहन चालक जल्दबाजी में रांग साइड में पहुंच गए और जाम की स्थिति अधिक भीषण हो गई।

घंटाघर रोड ने बढ़ाई दिक्कत

सिटी में सीवर और पेयजलापूर्ति के लिए पाइप  लाइन डालने का काम चल रहा है। इससे शहर भर की सड़कों को खोद दिया गया है। घंटाघर के सामने भी रोड को खोदकर पाइप लाइन डालने का काम जारी है। रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर निगम आफिस की रोड पर अधिक ट्रैफिक आ गया और जाम की स्थिति अधिक भीषण हो गई। उधर, हाईवे पर अप रोड के साथ डाउन रोड पर भी जाम की स्थिति बन गई। हाईवे के दोनों ओर जाम लगने से घंटों वाहनों में सवार यात्री जाम में फंसे रहे।

कालोनियों में वाहन फंसे

हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति रहने का असर सब रोड पर भी दिखा। भैंसाली बस अड्डा, जली कोठी चौराहा, नगर निगम आफिस रोड, घंटाघर रोड चौराहा आदि भी जाम हो गए। उधर, हाईवे पर जाम लगने पर बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पर खुलने वाली रोड पर आ गए। इससे रोड के साथ कालोनियों की सड़कें भी जाम हो गई। सुबह दस बजे से शुरू हुई जाम की समस्या शाम आठ बजे के भी बाद तक रही।

"हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्ड भी तैनात है। कई बार ट्रैफिक बढऩे पर जाम की स्थिति बन जाती है। रोड को जाम मुक्त रखने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

 - पीके तिवारी, एसपी ट्रैफिक"