अधिकतर बसें जाम में फंसी रही, देर शाम तक भी नहीं लौटी

Meerut. होली पर यात्रियों को सुविधा देने के रोडवेज के दावों शुक्रवार को एक बार फिर पोल खुल गई. होली के बाद वापसी के लिए यात्री दिनभर बसों की तलाश में डिपो पर भटकते रहे. उधर रोडवेज लोकल रुट पर बसों की उपलब्धता के प्रयास करता रहा लेकिन देर शाम तक जाम के कारण दर्जनों बसें वापस नहीं आ सकीं.

जाम ने बिगाड़ा काम

दरअसल, रोडवेज ने अपने कई प्रमुख अधिक लोड फैक्टर वाले रूट्स पर सुबह ही यात्रियों की संख्या देखते हुए बसों को रवाना कर दिया था. मगर वापसी के दौरान अधिकतर बसें जाम में फंसी रही जिस कारण उनकी वापसी तय समय से नहीं हो सकी. जाम के चलते सबसे अधिक परेशानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर आदि जाने वाले यात्रियों को रही.

बसों की संख्या कम होने के कारण कुछ रूट्स पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को रवाना किया गया.

नीरज सक्सेना, आरएम