मुंबई के अलावा दूसरे शहरों में एसी लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी

कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद की लोकल ट्रेनों का जल्द ही कायापलट हो सकता है। रेल विभाग इनमें एयर कंडीशंड बोगियां और स्वचालित दरवाजे लगाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा रेलवे आगामी कुछ दिनों में मुंबई उपनगर की पश्चिमी लाइन पर 12 एसी बोगियां लाने की योजना भी बना रहा है।

अब लोकल ट्रेनों की बोगियां होंगी एसी,मेट्रो की तरह खुद बंद हो जाएंगे दरवाजे

कमाल है! सुपरफास्ट ट्रेनों से बेहतर चल रहीं हैं पैसेंजर्स ट्रेनें

सभी ईएमयू की बोगियां होंगी एसी

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इस श्रेणी में कई चीजें लाने की तैयारी कर रहे हैं। यहां तक कि 2019-2020 से सभी नई ईमएयू रेलगाडिय़ों में स्वचालित दरवाजों के साथ एसी बोगियां होंगी। हमारा इरादा इन्हें चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और सिकंदराबाद जैसे शहरों में पेश करने का है।

अब लोकल ट्रेनों की बोगियां होंगी एसी,मेट्रो की तरह खुद बंद हो जाएंगे दरवाजे

रेलवे बदल रहा नियम, जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट में रिजर्वेशन

साथ में चलती रहेंगी पुरानी लोकल ट्रेनें

अधिकारी ने बताया कि नई एसी ट्रेनें और पुरानी ट्रेनें एक साथ चलेंगी लेकिन इनके किराये अलग-अलग होंगे। अधिकारी ने बताया कि जहां तक मुंबई की पहली एसी लोकल ट्रेन का सवाल है तो अगर तैयारी पूरी हो गई तो पश्चिम रेलवे चर्चगेट और बोरीवली से 25 दिसंबर या एक जनवरी 2018 को इस ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा। रेलवे ने चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच हर दिन आठ से दस एसी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

अब लोकल ट्रेनों की बोगियां होंगी एसी,मेट्रो की तरह खुद बंद हो जाएंगे दरवाजे

दार्जिलिंग के ट्वॉय ट्रेन से छीन सकता है विरासती दर्जा, यूनेस्को ने दी चेतावनी

Business News inextlive from Business News Desk