वर्मा ने कहा, "मरिया एक अभिनेत्री के तौर पर पहचान बनाना चाहती थी लेकिन उसकी पहचान एक मर्डर केस से जुड़ गई। उसने अपनी सज़ा पूरी कर ली है और अब अगर मैं मेरे पास उसके लिए कोई रोल है तो मैं उसे ये प्रस्ताव देना चाहूंगा."

क़रीब चार साल पहले टीवी प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर के क़त्ल के मामले में हाल ही में मरिया और नेवी अफ़सर एमील जेरोम को सज़ा सुनाई गई थी। राम गोपाल वर्मा फ़िलहाल नीरज ग्रोवर हत्याकांड से प्रेरित एक फ़िल्म बना रहे हैं। लेकिन मरिया को वो अपनी अगली फ़िल्म में लेना चाहते हैं.

राम गोपाल वर्मा का कहना है, "कुछ लोगों को लगता है कि मरिया को रोल का प्रस्ताव देकर मैं नीरज ग्रोवर के परिवार के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रहा हूं। और कई लोग मरिया की सज़ा पर तरह तरह की बातें कर रहे हैं."

"मेरा कहना ये है कि कोर्ट ने एक फ़ैसला लिया है और हमें इस फ़ैसले का आदर करना चाहिए। कोई भी जब अपनी सज़ा काट कर बाहर आ जाए तो उसे सामान्य रूप से जीने का हक़ है। आप उसे ज़िंदगी भर सज़ा नहीं दे सकते."

नीरज ग्रोवर हत्याकांड से प्रेरित उनकी फ़िल्म का नाम है 'नॉट ए लव स्टोरी'। रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि इस फ़िल्म के ज़रिए वो उन दो लोगों के दिमाग़ में घुसना चाहते हैं जो इस हत्याकांड में शामिल थे.

"मैं दिखाना चाहता हूं कि कैसे दो साधारण लोग इस तरह की चीज़ को अंजाम दे सकते हैं." राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि उन्हें नीरज ग्रोवर के परिवार से हमदर्दी है लेकिन वो क़ानूनी प्रकिया का आदर भी करते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk