- हाईकोर्ट ने कहा याचिका में ही राजनीति दिख रही

क्कन्ञ्जहृन्: पटना यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव पर रोक नहीं लगेगी। पटना हाईकोर्ट ने दो टूक कहा है कि याचिका राजनीति से प्रेरित है। साथ ही यह भी बताया यगा कि अगली सुनवाई हफ्ते भर बाद होगी। उस तारीख तक यूनिवर्सिटी के वीसी हलफनामा दायर कर बताएं कि एकेडमिक कैलेंडर कैसे बना है। यह आदेश जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने अमर आजाद और अन्य छात्रों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को दिया। कुछ छात्रों ने पीयू में हो रहे छात्र संघ के चुनाव को रोकवाने के लिए याचिका दायर की है जिस पर सोमवार को भी सुनवाई हुई थी।

चुनाव की तिथि निर्धारण पर सवाल

सोमवार को हाईकोर्ट ने पीयू को हलफनामा दायर कर बताने को कहा कि क्या चुनाव कराने से पहले एकेडमिक कैलेंडर को ध्यान में रख चुनाव की तिथि निर्धारित की गई, अथवा नहीं। मंगलवार को पीयू की ओर से बताया गया कि तत्काल कैलेंडर संबंधी जानकारी नहीं हासिल हो पाई है। यूनिवर्सिटी महाशिवरात्रि के कारण बंद है। इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 1 सप्ताह बाद निर्धारित कर दी।