-सिटी के अधिकतर ATM बन गये हैं शोपीस

-आई नेक्स्ट के रिएलिटी चेक में कैंट से लंका रूट पर 27 एटीएम मिले नॉट वर्किंग

VARANASI

आप बनारस में है और घर के बाहर निकल रहे हैं तो जेब में जरूरत के अनुसार रुपये रख लीजिए। अगर एटीएम के भरोसे रहे तो रुपये नहीं सिर्फ धोखा मिलेगा। क्योंकि हर वक्त रुपये देने का दावा करने वाले ज्यादातर एटीएम इस शहर में खराब रहते हैं। इसका खुलासा आई नेक्स्ट के रिएलिटी चेक में हुआ। सोमवार को आई नेक्स्ट टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन से सिगरा होते हुए लंका बीएचयू गेट तक के सात किलोमीटर लम्बे रास्ते में मौजूद सभी एटीएम का रिएलिटी चेक किया। जो सच सामने आया वह चौंकाने वाला था। इस रास्ते में मौजूद कुल फ्भ् एटीएम में से ख्7 इस हाल में थे कि उनसे नोट नहीं मिल सकता था। कोई खराब था तो किसी में नोट नहीं थे। कुछ ऐसे भी एटीएम नजर आए जो पिछले दो-तीन माह से सिर्फ शोपीस बने हुए हैं। यह हाल सिर्फ एक रास्ते पर मौजूद एटीएम का नहीं है। शहर के सभी इलाकों में मौजूद ढेरों एटीएम खराब रहते हैं। इससे शहर के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। मजबूरन उनको भारी-भरकम रकम अपने साथ लेकर चलनी पड़ती है। इसका फायदा चोर-उचक्के भी उठाते हैं।

-सिटी में विभिन्न बैंकों के हैं लगभग फ्00 एटीएम

-रोजाना दो करोड़ रुपये शहर के एटीएम में भरे जाते हैं

-हर रोज लगभग फ्भ् हजार से अधिक लोग करते हैं एटीएम का यूज

इन कारणों से खराब होता है एटीएम

-बारिश के बाद नोट में नमी आने की वजह से एटीएम वर्क नहीं करते हैं

-कुछ एटीएम में एसी नहीं चलने की वजह से गेट खुले होते हैं और बाहर की धुल अंदर मशीन में पहुंचकर स्लाइडर को जाम कर देती है

-एटीएम के छत पर लगे वायर को बंदर डैमेज करते हैं, जिसकी वजह से प्रॉब्लम होती है

-कुछ एटीएम में पैसे बहुत जल्दी निकल जाते हैं उसके बाद तय टाइमिंग तक खाली रहते हैं