- पीवीवीएनएल को 154 करोड़ की वसूली के साथ आधे बकाए की प्राप्ति

- एमडीए में भी आवंटियों ने जमा कराई बंपर स्टॉलमेंट

Meerut। एक ओर जहां नोटबंदी ने आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है, वहीं सरकारी विभागों का इससे बड़ा मुनाफा हुआ है। रेवन्यू घाटा झेल रहे इन विभागों को नोटबंदी के इन 40 दिनों में भरपेट राजस्व मुहैया कराया है। यहां तक इन विभागों का रेवन्यू भी 25 प्रतिशत बढ़ गया है।

40 दिन में 154 करोड़

-402 करोड़ रुपए रेवन्यू बकाया 31 अक्टूबर तक

-40 दिनों में विभाग को 154 करोड़ रुपए रेवन्यू की प्राप्ति

-40 प्रतिशत तक कम हो गया राजस्व घाटा

एमडीए को भी मुनाफा

-एमडीए में भी जमकर खपाए गए पुराने नोट

-45 करोड़ से ऊपर की इनकम हुई 40 दिन में

-50 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला आम दिनों की तुलना में

नगर निगम को 9 करोड़

-22 करोड़ रुपये 31 अक्टूबर तक बकाया

-13 करोड़ रुपये 15 दिसंबर के बाद बकाया

-9 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ 8 नवंबर से 15 दिसंबर तक

-40 प्रतिशत तक कम हुआ नगर निगम का घाटा

नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के सरकारी चलन का विभाग को लाभ हुआ है। 40 दिनों के भीतर अधिकांश लोगों ने अपना बकाया बिल भुगतान किया है। ऐसे में विभाग को काफी लाभ पहुंचा है।

-आरके राणा, एसई अर्बन पीवीवीएनएल

नोटबंदी के बाद से काफी राजस्व आया है। लगभग 40 प्रतिशत तक बकाया कम हो गया है। तीन महीनों में काफी हद तक राजस्व की वसूली हो जाएगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में भी काफी राजस्व जमा होता है।

-दिनेश यादव, कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम