बिजलीघरों में कैश जमा करने के दौरान में आ रही नकली नोट की शिकायत

कैश काउंटर्स पर लगातार कैश आने की वजह से काउंटिंग में हो रही गड़बड़ी

Meerut। बिजलीघरों में बिजली का बिल कैश जमा करना विद्युत विभाग के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। लगातार बिजलीघरों में कैश बिल जमा करने के दौरान नकली और कटे-फटे नोटों के जमा होने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या से बचने के लिए विद्युत विभाग अब अपने सभी बिजलीघरों में नोट पहचानने और गिनने की मशीन लगाने जा रहा है।

तुरंत होगी नोट की पहचान

हर बिजलीघर में विद्युत विभाग द्वारा नोट पहचान के लिए मशीन लगाने का आदेश मुख्यालय स्तर से जारी किया गया है। इस मशीन में नोट डालते ही उसके असली और नकली होने की पहचान हो जाएगी। मशीन से कोई भी नोट नकली निकला तो उसे जब्त करना का भी आदेश है।

नहीं रहेगा नोट गिनने का झंझट

कैश काउंटर्स पर लगातार कैश आने की वजह से कई बार कैश की काउंटिंग में गड़बड़ी हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए सभी बिजलीघरों के कैश काउंटर पर नोट काउंटिंग मशीन भी लगाई जाएगी।

अभी केवल कुछ ही काउंटर पर नोट गिनने की मशीनें है लेकिन नोट पहचानने की मशीन कहीं उपलब्ध नहीं है। हालांकि इन मशीनों के आने के बाद नकली नोट की समस्या हल हो जाएगी।

एसबी यादव, चीफ इंजीनियर