- सीएम की संस्तुति के बाद शासन ने मांगा था जवाब

देहरादून, एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच की जद में आए दो आईएएस अधिकारी पंकज पांडेय और चंद्रेश यादव छुट्टी पर चले गए हैं। चंद्रेश यादव तीन दिन के अवकाश पर हैं, जबकि पंकज पांडेय ने 17 अगस्त तक उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन किया है। इधर, चीफ सेक्रेटरी विदेश दौरे पर हैं। ऐसे में इनकी छुट्टियों पर अभी संशय बना हुआ है। अधिकारियों की छुट्टी के मामले में सीएम ने कहा है कि अधिकारियों को जांच से घबराना नहीं चाहिए।

18 अगस्त तक वक्त मांगा

एनएच-74 मुआवजा घोटाले में एसआईटी ने ऊधमसिंहनगर के डीएम के रूप में पंकज पांडेय व चंद्रेश यादव की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। एसआईटी की रिपोर्ट पर सीएम की संस्तुति के बाद शासन ने दोनों अधिकारियों को नोटिस देते हुए सप्ताहभर में जवाब सौंपने के अलावा शासन ने एसआईटी को भी दोनों से पूछताछ की अनुमति दी थी। अब एसआईटी ने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। अधिकारियों ने इसके लिए 18 तक का समय मांगा है। मामले के सुर्खियों में आने के बाद सोमवार से ये दोनों अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर चल रहे हैं। हालांकि इनके आकस्मिक अवकाश की समयावधि बुधवार को समाप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि ये अधिकारी अपनी छुट्टी एक-एक दिन और बढ़ा भी सकते हैं।