इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए की गई थी वर्कशाप

देहरादून, लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संडे को नगर निगम ऑडिटोरियम में ऑब्जर्वर राजीव रंजन की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्जवर्स की वर्कशॉप का आयोजन किया गया. ट्रेनिंग में 320 कार्मिक उपस्थित हुए, जबकि 30 कार्मिक गायब रहे. जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कार्मिकों को दिशा-निर्देश

सामान्य ऑब्जर्वर ने उपस्थित माइक्रो आब्जर्वरों को जानकारी देते हुए बताया कि उनका मुख्य कार्य केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता से निर्वाचन सम्पन्न करना है. कहा, उनका मुख्य कार्य मतदान दिवस पर होता है, उन्हें अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है और मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखना है. हर माइक्रो आब्जर्वर के पास निर्वाचन सम्बन्धी सभी प्रपत्र हों और उनका विवरण भरकर उपलब्ध कराना है. मतदान दिवस पर सजग रहकर मॉक पोल समेत सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी होना आवश्यक है. इसके अलावा बताया गया कि उनका सीधा संपर्क निर्वाचन आयोग के साथ रहेगा और जिन मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध है, उन पर भी विशेष नजर बनाये रखें. नोडल ऑफिसर व सीडीओ जीएस रावत ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर्स की निर्वाचन में मुख्य भूमिका है, जिसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा आवश्यक प्रपत्र विवरण उन्हें उपलब्ध कराये जायेंगे. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला समेत निर्वाचन कार्यो के लिए ट्रेंड ट्रैनरों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई.