नगर आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्यों की देखी गुणवत्ता

कार्य की गति धीमी मिली, 60 फुटा रोड पर मिली गंदगी

फीरोजाबाद: नगर आयुक्त ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा। इस दौरान ठेकेदारों और जर्जर भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।

नगर आयुक्त राम औतार रमन शनिवार सुबह नगला बरी सर्विस रोड पहुंचे। यहां पेट्रोल पंप से टीवीएस एजेंसी तक इंटरलॉ¨कग कार्य को देखा। पाया गया कि ठेकेदार द्वारा सड़क के एक तरफ मिट्टी के ढेर लगा दिए हैं, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। ठेकेदार को मौके पर मिट्टी समतल कराने के निर्देश दिए। वहीं कार्य की गति धीमी पाए जाने पर सहायक अभियंता रमाशंकर राम को ठेकेदार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद वह वर्मा पेट्रोल पंप तक सड़क पर पहुंचे। यहां देखा ठेकदार ने मोटी गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। इससे लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है। यहां इंटरलॉ¨कग की गुणवत्ता देखी, जो ठीक मिली। सहायक अभियंता को ठेकेदार को और जर्जर मकान के मालिक को नोटिस देने के आदेश दिए हैं। इसके बाद वह नगला बरी 60 फुटा रोड पहुंचे। यहां गली संख्या एक में कूड़े के ढेर पाए गए। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कूड़ा देर से उठता है। सुपरवाइजर मुन्नालाल को बुलाया और कूड़ा उठवाने को कहा। पता चला कि यहां कार्य की अधिकता से सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि वे कार्य को दो भागों में बांटते हुए कूड़ा तत्काल उठवाएं।