एसएसपी आकाश कुलहरी ने आचार संहिता के उलंघन में कार्रवाई नहीं करने पर कई को जारी किया नोटिस

<एसएसपी आकाश कुलहरी ने आचार संहिता के उलंघन में कार्रवाई नहीं करने पर कई को जारी किया नोटिस

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले बसपा नेता निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी पर पुलिस ने एक और रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने मामले में एसपी सिटी समेत कई पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि बच्चा पासी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने कर्नलगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने कचहरी रोड पर बच्चा पासी समर्थकों के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सैकड़ो गाडि़यों और सर्मथकों के साथ नामाकंन करने पहुंचा था। पुलिस अधिकारी मौन खड़े ये नजारा देख रहे थे।

बता दें नगर निगम के वार्ड चुनाव में शनिवार को पार्षद का चुनाव लड़ रहे निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी शनिवार को अपने लाव लश्कर के साथ नामाकंन प्रकिया पुरी करने पहुंचा था। कचहरी परिसर में नामाकंन के दौरान बच्चा ने खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस दौरान वहां कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और किसी ने भी बच्चा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्रा, सिविल लाइंस श्रीशचंद्र, इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप व एसओ धूमनगंज नागेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। एसएसपी ने बताया कि शनिवार को जिस तरह से बच्चा पासी के समर्थकों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, उसे देखते हुए लगता है कि कई और प्रत्याशियों ने भी ऐसा किया होगा। अफसरों को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।