मानकों के अनुरूप नहीं मिल रहे स्कूल

बेसिक के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग भी चलाएगा अभियान

Meerut। गली-मोहल्लों में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त 14 स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरूवार को नोटिस थमा दिया। इसके अलावा स्कूलों संचालकों को निर्धारित समय में स्कूल बंद करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी अमान्य स्कूलों पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है जो ऐसे स्कूलों को चिंहित करेगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

मानक नहीं पूरे

स्कूलों पर कार्रवाई कर रहे कोर्डिनेटर नितिन ने बताया कि स्कूल बिना मानकों के चल रहे हैं। किड्स वैली प्ले स्कूल में कमरे बेहद छोटे मिले जबकि दरवाजे और खिड़कियां भी मानकों के विपरीत मिली। वहीं लायबा, वकार पब्लिक स्कूलों की भी स्थिति काफी खराब मिली। यहां हवादार कमरे नहीं थे। अन्य स्कूलों का भी यही हाल था।

इन स्कूलों पर गिरी गाज

किड्स वैली प्ले स्कूल, ईश्वर पुरी

लायबा पब्लिक स्कूल, श्याम नगर

वकार पब्लिक स्कूल, तारापुरी

सेंट पॉल स्कूल, खड़ौली

एमए पब्लिक स्कूल, खड़ौली

न्यू ईरा पब्लिक स्कूल, खड़ौली

न्यू ईरा पब्लिक स्कूल, भोला रोड

सिद्धार्थ पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, खड़ौली

इंडियन हेवन पब्लिक स्कूल, मलियाना

एनएस पब्लिक स्कूल

न्यू स्टार पब्लिक स्कूल, मदीना कॉलोनी

अकबर पब्लिक स्कूल

सिद्दीकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल

एडवांस एजुकेशन एकेडमी

मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल, आजाद नगर