i concern

21

सर्किल में बांटा गया है पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को

40

थाने बनाए गए हैं कुंभ मेला की सुरक्षा के लिए इस बार

45

एसओ तैनात किए गए हैं कुंभ मेला के विभिन्न थानों पर

464

एसआई की है कुंभ मेला के विभिन्न थानों पर तैनाती

776

हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल तैनात किए गए हैं सभी थानों पर

4237

आरक्षी तैनात किए गए हैं कुंभ मेला के सभी थानों पर

5015

होमगार्ड की अब तक की गई है थानों पर तैनाती

शासन से सिर्फ परेड कोतवाली को ही मिला है रिपोर्ट दर्ज करने का अधिकार

कुंभ मेला के बाकी 39 थानों को शासन ने नहीं दिया है नोटिफिकेशन

mukesh.chaturvedi@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए 40 में से 39 थाने हाथी दांत सरीखे हैं। लाख कोशिश के बावजूद यहां कोई भी रिपोर्ट नहीं दर्ज करा सकता। क्योंकि इन थानों को शासन से नोटिफिकेशन नहीं मिला है। काफी प्रयास के बाद शासन ने सिर्फ कोतवाली परेड को नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसी स्थिति में घटना मेला के किसी भी थाना क्षेत्र की हो, पर रिपोर्ट सिर्फ कोतवाली परेड में ही दर्ज की जाएगी। ऐसी स्थिति में घटना के शिकार श्रद्धालुओं को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सर्किल 01 महामना मालवीय पार्क

थाना महामना मालवीय पार्क

चौकी नैनी बृज उत्तरी

चौकी त्रिवेणी रोड

चौकी बोट क्लब

चौकी प्रदर्शनी

चौकी पार्किंग दधिकांदो

चौकी पार्किंग एडीसी

थाना सरस्वती घाट

सर्किल 02 महात्मा गांधी मार्ग

थाना महात्मा गांधी मार्ग

चौकी नया पुल

चौकी बैरहना

चौकी जीटी जवाहर

चौकी काली एक्सटेंशन पार्किंग

चौकी पार्किंग पीपा पुल वर्कशॉप

थाना कोतवाली

चौकी वीआईपी

सर्किल 03 अलोपीबाग

थाना परेड

थाना अलोपी बाग

चौकी अलोपी देवी मंदिर

चौकी पार्किंग गल्ला मण्डी

सर्किल 04 संगम

थाना संगम

चौकी संगम

चौकी पीपा पुल जगदीश मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल दक्षिणी त्रिवेणी मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा का पुल महावीर मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल अक्षयवट मार्ग पश्चिमी

चौकी भिक्षुक निरोधक दल टीम

थाना महिला संगम

सर्किल 05 जल पुलिस

थाना जल पुलिस संगम

सर्किल 06 अक्षयवट

थाना अक्षय वट

चौकी पातालपुरी

सर्किल 07 महावीरजी

थाना महावीरजी

चौकी भिक्षुक निरोधक दल

सर्किल 08 लाल बहादुर शास्त्री सेतु

थाना लाल बहादुर शास्त्री सेतु

चौकी मोरी

चौकी पीपा पुल उत्तरी त्रिवेणी मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल दक्षिणी काली मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल मध्य काली सड़क पश्चिमी

चौकी पीपा पुल मोरी मार्ग पश्चिमी

सर्किल 09 नागवासुकी

थाना नागवासुकी

चौकी नागवासुकी

चौकी बक्शी बांध कछार

चौकी पीपा पुल हरिश्चंद्र मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल नागवासुकी मार्ग पिश्चिमी

थाना थारद्वार

चौकी पार्किंग बड़ा बघाड़ा

चौकी पीपा पुल भारद्वाज मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल गंगेश्वर मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल अनन्त माधव मार्ग पश्चिमी

सर्किल 10 गंगेश्वर महादेव

थाना गंगेश्वर महादेव

चौकी गंगेश्वर कछार पार्किंग

थाना नारायणी आश्रम

सर्किल 11 उत्तरी झूंसी

थाना उत्तरी झूंसी

चौकी रामानुज मार्ग

चौकी उत्तरी झूंसी

चौकी पीपा पुल गंगेश्वर मार्ग पूर्वी

थाना रामजानकी

चौकी समया माई मंदिर

सर्किल 12 अन्न क्षेत्र

थाना अन्न क्षेत्र

चौकी बदरा

चौकी अन्न क्षेत्र चौकी पार्किंग पूरेसूरदास

चौकी पीपा पुल भारद्वाज मार्ग पूर्वी

सर्किल 13 आचार्यनगर

थाना आचार्य नगर

चौकी पीपा पुल नागवासुकी मार्ग पूर्वी

थाना खाक चौक

चौकी हरिश्चंद्र मार्ग

चौकी पीपा पुल दक्षिणी ओल्ड जीटी पूवी

चौकी पीपा पुल दक्षिणी ओल्ड जीटी पश्चिमी

चौकी पीपा पुल उत्तरी ओल्ड जीटी मर्गा पूर्वी

चौकी पीपा पुल उत्तरी ओल्ड जीटी चौकी पश्चिमी पीपा पुल गंगोली शिवाला मार्ग पश्चिमी

चौकी पीपा पुल शिवाला मार्ग पूर्वी

पीपा पुल हरिश्चंद्र मार्ग पूर्वी

सर्किल 14 जीटी झूंसी

थाना रोडवेज झूंसी

चौकी पेट्रोल पम्प

चौकी पार्किंग रोडवेज वर्कशॉप

थाना जीटी झूंसी

चौकी मनसइता

चौकी पार्किंग चीनी मिल

चौकी समया माई पार्किंग

सर्किल 15 कल्पवासी

थाना कोतवाली झूंसी

चौकी शास्त्री बृज पूर्वी

चौकी मुक्ति मार्ग

चौकी टीकरमाफी

चौकी पीपा पुल मोरी मार्ग पूर्वी

सर्किल 16 अखाड़ा

थाना अखाड़ा

चौकी अखाड़ा

चौकी पीपा पुल दक्षिणी त्रिवेणी मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल उत्तरी त्रिवेणी मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल दक्षिणी काली मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल उत्तरी काली मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल महावीर मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल जगदीश मार्ग पूर्वी

सर्किल 17 गंगा प्रसार क्षेत्र

थाना गंगा प्रसार क्षेत्र

चौकी गंगा नोज उत्तरी

चौकी गंगा नोज दक्षिणी

चौकी गंगा नोज मध्य

चौकी पीपा पुल अक्षयवट मार्ग पूर्वी

चौकी पीपा पुल चक्र माधव उत्तरी

थाना लोवर संगम जल पुलिस झूंसी

थाना महिला झूंसी

सर्किल 18 छतनाग

थाना दक्षिणी झूंसी

चौकी नया पुल

चौकी समुद्रकूप

थाना नागेश्वर महादेव

चौकी नागेश्वर महादेव पार्किंग

चौकी महुआबाग पार्किंग

चौकी पीपा पुल टेन्ट सिटी उत्तरी

सर्किल 19 अरैल

थाना मुखर्जी सेतु

चौकी फूलमण्डी

चौकी लेप्रोसी

चौकी रैन बसेरा

चौकी पार्किंग नवप्रयागम

चौकी पार्किंग एग्रीकल्चर

थाना कोतवाली अरैल

चौकी अरैल आबादी

चौकी अरैल घाट पश्चिम

थाना महिला

थाना अरैल

सर्किल 20 सोमेश्वर महादेव

थाना सोमेश्वर महादेव

चौकी अरैल घाट पूर्वी

चौकी पीपा पुल वल्लभाचार्य मार्ग दक्षिणी

चौकी पीपा पुल चक्रमाधव मार्ग दक्षिणी

थाना संस्कृति ग्राम

चौकी पीपा पुल टेंट सिटी दक्षिणी

सर्किल 21 वैदिक टेंट सिटी

थाना वैदिक टेंट सिटी

चौकी पार्किंग देवरख

चौक वैदिक टेंट सिटी

चौकी इंद्रप्रस्थम

यह सच है कि रिपोर्ट दर्ज किए जाने की व्यवस्था सिर्फ परेड कोतवाली में ही है। मगर पीडि़त किसी भी थाने पर तहरीर दे सकते हैं। तहरीर लेकर संबंधित थाने की जिम्मेदारी है कि परेड में मुकदमा पंजीकृत कराकर पीडि़त को क्राइम नंबर बताए। यदि पीडि़त को परेड कोतवाली भेजा जा रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नीरज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना कुंभ