-25 अक्टूबर से पहले जारी होगी अधिसूचना, सूची में शामिल होना होगा आसान

ALLAHABAD: नगर निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का एक और मौका मिलने जा रहा है। पिछले दिनों एक माह तक चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 42 हजार से अधिक नए वोटर को जोड़ा गया है। इसके बाद जो लोग रह गए, उन्होंने तहसील कार्यालय का चक्कर काटना शुरू कर दिया था। हालांकि, शेष लोगों को चिंता नहीं करनी होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव से पहले वह वोटर बन सकेंगे।

जल्द जारी होगी अधिसूचना

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 25 अक्टूबर के पहले जारी हो जाएगी। इसके बाद शासन और प्रशासन का पूरा ध्यान चुनाव संपन्न कराने को लेकर होगा। हालांकि, इसी बीच वोटर लिस्ट में नए वोटर्स जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान फाइनल सूची 18 अक्टूबर को जारी की गई, जिसमें आपत्तियों के निस्तारण के बाद कुल 42216 वोटर नए जोड़े गए। इस तरह से वोटर्स की संख्या 1200563 हो गई है।

वर्जन

अंतिम सूची जारी करने के बाद भी नए वोटर्स को सूची से जुड़ने का मौका मिलेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद एक बार फिर उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसलिए लोग मौके का इंतजार करें।

-दिनेश तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय