चौथी बार खिताब पर कब्जा
वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने इंडियन वैल्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को मात देते हुए इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा जमा लिया है. सर्बियन खिलाड़ी जोकोविक अब तक इस खिताब को चार बार जीतकर रोजरर फेडरर के बराबर पहुंच गए हैं. इंडियन वेल्स एटीपी के फाइनल मुकाबले में जोकोविक ने फेडरर को 6-3, 6-7 (5), 6-2 के सेटों में हराया. इस मैच में फेडरर ने जोकोविक की 35 गलतियों के बदले 43 गलतियां की. इसके साथ ही फेडरर ने चार डबल फॉल्ट किए. वहीं जोकोविक ने मात्र दो डबल फॉल्ट किए.

जोकोविक और फेडरर के बीच 38वां मुकाबला

ओपन इरा में सर्बियन खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर के बीच अब तक 38 बार भिड़ंत हो चुकी है. इंडियन वेल्स एटीपी का फाइनल मुकाबला इनके बीच 38वां मुकाबला था जिसमें जीत जोकोविक के हिस्से में गई है. पिछले 37 मुकाबलों में रोजर फेडरर ने 20 बार जीत दर्ज की है. वहीं जोकोविक ने 17 मैचों में जीत दर्ज की.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk