करारे शॉट और शार्प सर्विस

नोवाक जोकोविच ने अपने करारे शॉट्स और शार्प सर्विस के बदोलत रोजर फेडरर का इस खिताब को आठवीं बार जीतने का सपना तोड़ दिया और खिताब अपने नाम कर लिया. लगातार चार घंटे तक चलने वाले इस मैच में जोकोविच ने पहला सेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद रोजर फेडरर पर एक शानदार जीत दर्ज की. जोकोविच ने यह मुकाबला 6-7, 6-4, 7-6, 5-7 और 6-4 के सेटों में जीता. गौरतलब है जोकोविच ने इससे पहले यह खिताब 2011 में जीता था. इस मैच में रोजर फेडरर के सर्व और वॉली देखने लायक थे. इस मैच में सबसे ज्यादा देखने लायक बात थी जोकोविच की केयरफुली शार्प सर्विस और टॉप शॉट्स. शार्प सर्विस की बदौलत जोकोविच ने अपनी पहली चार सर्विसों में सिर्फ दो अंक गंवाए.

जोकोविच वर्ल्ड नम्बर 1 टेनिय खिलाड़ी

विंबलडन 2014 जीतने के साथ ही नोवाक जोकोविच वर्ल्ड के नम्बर 1 टेनिस प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह रैंकिंग राफेल नडाल के पास थी. विंबलडन 2014 जोकोविच की लाइफ का 7 ग्रेंडस्लेम है. इस मैच को जीतने पर 17,60,000 पौंड की प्राइज मनी मिली है जबकि 17 बार ग्रेंडस्लेम जीतने वाले टेनिस प्लेयर फेडरर को सिर्फ 8,80,000 पौंड प्राइज मनी मिली है.

टूटा फेडरर का सपना

इस मैच में जोकोविच की जीत ने फेडरर का आठ बार के खिताब विजेता होने का सपना भी तोड़ दिया.  इस मैच में हारने के साथ ही फेडरर रिकॉर्ड आठवीं बार यह खिताब जीतकर विलियम रेनशा और पीट संप्रास छोड़ने में नाकाम रहे. इस मैच में जीत रोजर फेडरर को

ओपन युग में सबसे अधिक उम्र के खिताब जीतने वाला खिलाड़ी भी बना देती.

inextlive from News Desk